Delhi-Ncr में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर Water logging

राष्ट्रीय राजधानी Delhi में बृहस्पतिवार को रूक-रूककर वर्षा होतेरहने से कई इलाकों में जलभराव हो गया और यातायात प्रभावित हुआ जिसके कारण यात्रियों कोअपने गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी हुई। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ केमाध्यम से शहर में यातायात की स्थिति के बारे में बताया।


उसने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ Water logging के कारण राजधानी पार्क और मुंडका के बीच रोहतक रोडपर दोनों तरफ यातायात प्रभावित रहा। ” एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने कहा कि जलभराव के चलतेबहादुरगढ़ स्टैंड और झड़ौदा गांव के बीच फिरनी रोड पर दोनों तरफ यातायात प्रभावित रहा। ‘ईस्टऑफ कैलाश’ की निवासी मेघा सिंह ने कहा, ‘‘ वैसे तो मुझे मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने में बमुश्किलपांच मिनट लगते हैं लेकिन आज वहां तक पहुंचने में मुझे 20 मिनट लग गये। बारिश के कारणकोई ऑटोरिक्शा नहीं मिला।”

Water logging


उत्तर पश्चिम दिल्ली की निवासी माया मुखर्जी ने कहा, ‘‘ पीरागढ़ी और मधुबन चौक के बीच सड़कके दोनों तरफ भारी यातायात था। आम तौर पर मैं कार से कार्यालय जाती हूं लेकिन आज यातायातकी स्थिति के कारण मैंने अपनी गाड़ी पीतमपुरा मेट्रो स्टेशन पर खड़ी कर दी और मेट्रो ले ली।” एकअन्य यात्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कि दिल्ली-गुरूग्राम एक्सप्रेसवे पर भारी यातायात जाम था।


अन्य लोगों ने बताया कि ओपीजी वर्ल्ड स्कूल के पास द्वारका सेक्टर 19बी, चंदकीराम अखाड़ा लालबत्ती, धौला कुआं से महिपालपुर तक एनएच-48 पर, द्वारका सेक्टर-1 चौराहे, तीस हजारी से कश्मीरीगेट और पुलबंगश रोड पर भारी यातायात था। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह और फिर दोपहर मेंवर्षा हुई, जिसके फलस्वरूप कई क्षेत्रों में यातायात काफी अवरूद्ध हो गया।

मौसम विभाग ने अपराह्न की अपनी अधिसूचना में कहा कि अगले दो घंटों में दक्षिणी दिल्ली औरदक्षिण-पूर्वी दिल्ली (अक्षरधाम, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, मालवीयनगर, कालकाजी, तुगलकाबाद, ‘ईस्ट ऑफ कैलाश’, छतरपुर, इग्नू, आयानगर और डेरा मंडी) में कुछस्थानों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी होगी।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं’, AAP सांसद संजय सिंह का यूपी सरकारपर हमला

Related posts

Leave a Comment