Social Media पर अश्लीलता के खिलाफ भारतीय किसान संगठन ने उठाई आवाज,गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Social Media

भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में नोएडा नगर मैजिस्ट्रेट कार्यालय को गृहमंत्री भारत सरकार के नाम देश में सोशल मीडिया Social Media की सभी वेबसाइट पर बढ़ती अश्लीलता के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

राजेन्द्र यादव ने कहा कि भारत देश सभ्यता एवं संस्कृति का देश है।

Social Media
rajendra yadav

नोएडा, 16 जून 2025: भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के नेतृत्व में आज नोएडा के सेक्टर-19 स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में बचत अधिकारी शलभ राठी को भारत सरकार के गृहमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन देश में सोशल मीडिया Social Media प्लेटफॉर्म्स पर बढ़ती अश्लीलता के विरोध में दिया गया।

राजेन्द्र यादव ने कहा कि भारत सभ्यता और संस्कृति का देश है, लेकिन कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए सोशल मीडिया Social Media पर अश्लील सामग्री परोस रहे हैं। उन्होंने चिंता जताई कि छोटे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं, लेकिन अनजाने में अश्लील वीडियो या लेखों के संपर्क में आ जाते हैं। इससे नई पीढ़ी गलत दिशा में जा रही है।

Social Media
अधिकरी को ज्ञापन सौंपते

उन्होंने बताया कि पहले सोशल मीडिया Social Media प्लेटफॉर्म्स पर सामग्री अपलोड करने से पहले कड़ी जांच होती थी, लेकिन अब कोई मानक नहीं बचा। लोग महज प्रसिद्धि या पैसे कमाने के लिए अश्लील सामग्री अपलोड कर रहे हैं, जिसका समाज और आने वाली पीढ़ी पर बुरा असर पड़ रहा है।

भारतीय किसान संगठन ने गृहमंत्री से मांग की है कि सभी सोशल मीडिया Social Media प्लेटफॉर्म्स को निर्देश दिए जाएं कि वे वीडियो और लेख अपलोड करने से पहले उनकी जांच करें और अश्लील सामग्री को रोकें।

साथ ही, ऐसी सामग्री अपलोड करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। राजेन्द्र यादव ने ऐलान किया कि संगठन देशभर में अश्लीलता के खिलाफ जनजागरण अभियान शुरू करेगा।

इस अवसर पर संगठन के सदस्य ऋषि, दीपू, पूरण, अजब सिंह चौहान, अशोक यादव, अनमोल, राहुल कसना, राजेश यादव, संदीप भाटी, जयवीर यादव, गुलाब शाह, मेहंदी खातून, अजमेर बेगम, सुरेन्द्र वशिष्ठ, रहीसुद्दीन, अनिल, शान प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें……..

अहमदाबाद Ahmedabad प्लेन क्रैश: पायलट सुमीत सबरवार की मौत ने तोड़ा पिता से किया गया वादा

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिए जिले में तैयारियां शुरू

Related posts

Leave a Comment