Dowry
अलीगढ़ अलीगढ़ जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में कथित तौर पर Dowry की मांग पूरी न होने पर एक महिला को उसके ससुराल वालों ने पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा।पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।पुलिस के अनुसार जिले के क्वारसी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की शादी सूरतगढ़गांव के एक व्यक्ति से हुई थी।

घटना मंगलवार को हुई और बृहस्पतिवार को इसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होगया। महिला के माता-पिता ने मामले को लेकर ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्जकराई है।मायके वालों के मुताबिक महिला की शादी पिछले साल हुई थी और शादी के कुछ समय बाद ससुरालवालों ने दहेज में मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी और उसे प्रताड़ित किया।
Dowry के लिए महिला की पिटाई
उन्होंने बताया कि मंगलवार को उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया, कुछ स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप केबाद उसे छोड़ा गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अमृत जैन ने शुक्रवार को कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है औरआरोपी पति व उसके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://अलीगढ़ में Dowry के लिए महिला की पिटाई का वीडियो सार्वजनिक