severed head
दादरी, जारचा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वीरपुरा गांव के जंगल में एकप्रतिबंधित पशु का severed head मिलने के बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। गांव के लोग एकत्रहोकर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। बुधवार सवेरे को वीरपुर गांव के ग्रामीण खेतों परकाम करने के लिए जा रहे थे।

इसी दौरान ग्रामीणों ने गांव के श्मशान के पास प्रतिबंधित पशु का severed headदेखा। इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत गांव में दी गई। गांव के लोग भारीसंख्या में एकत्र होकर बुधवार सवेरे को जारचा कोतवाली पहुंच गए। ग्रामीणों का आरोप था किगोकशी की घटनाएं आए दिन हो रही हैं,

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया किमुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
15 अगस्त को इस बार दिल्ली में Atishi फहराएंगी flag, केजरीवाल ने LG को लिखा पत्र