एकमहिला की कुल्हाड़ी मारकर कथित तौर पर Murder
सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में घर में सो रही एकमहिला की कुल्हाड़ी मारकर कथित तौर पर Murder कर दी गई। सुबह रक्तरंजित शव मिलने की सूचनासे हड़कम्प मच गया।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मगनगंज के निवासी आजाद की पत्नी जरीना (45) और घर के अन्यसदस्य बुधवार रात को घर के खुले आंगन में जमीन पर बिस्तर बिछा कर सो रहे थे। सुबह जब
परिजन जागे तो बिस्तर पर जरीना का रक्तरंजित शव देखकर सभी स्तब्ध रह गए।
कुल्हाड़ी से गला काटकर Murder
जरीना कीकुल्हाड़ी से गला काटकर Murder कर दी गई थी।परिजनों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सीओ प्रशांतसिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची।पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मृतका का पति लखनऊ गया है। उसे सूचना दे दी गई और
वह वापस आ रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र ने बताया कि घटना स्थल पर जाकर सबूत जुटाए गए हैं औरपरिजनों से तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजा है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma