लखनऊ, राजधानी लखनऊ स्थित ऐशबाग Idgahमें बड़ी संख्या में लोगों नेसोमवार को ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा की। इस दौरान पूरे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी सेराहत के लिए खास दुआ की गई और पर्यावरण की रक्षा का आह्वान किया गया।

Idgah
Idgah के इमाम और इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली नेबताया कि ईदगाह में करीब डेढ़ लाख लोगों ने ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा की। नमाज के बादभीषण गर्मी से राहत के लिए विशेष दुआ की गई।मौलाना फरंगी महली ने बताया कि नमाज से पहले दिए गए खुतबे (भाषण) में उन्होंने इस्लाम मेंपर्यावरण संरक्षण के बारे में बताए गए सिद्धांतों का जिक्र करते हुए सभी से अपील की कि वेपर्यावरण को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और उनकी हिफाजत भी करें।

राजधानी में टीले वाली मस्जिद, नदवा मस्जिद और लालबाग क्षेत्र में जामा मस्जिद में भी खासनमाज अदा की गई।अयोध्या में Idgah में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए और देश में शांति एवं समृद्धि के लिए दुआकी। वहीं, सहारनपुर के देवबंद में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की।प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बकरीद का पर्व मनाया गया।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://उप्र : बड़ी संख्या में लोगों ने ऐशबाग Idgah में ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा की