UP Kangana Ranaut के सपोर्ट में खड़े हो गए योगी के विधायक, कहा- वापस लाए जाएं कृषि कानून

UP गाजियाबाद, खत्म किए जा चुके तीन कृषि कानूनों को वापस लाने की Kangana Ranaut की मांग पर बवाल के बाद अब भाजपा के एक और नेता वही बात कही है। उत्तर प्रदेशके गाजियाबाद में लोनी सीट से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कंगना रनौत की बात को सही ठहरातेहुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लाने की मांग की है। हालांकि, कंगना रनौत अपनी बात को वापसले चुकी हैं।

उन्होंने अपनी बात पर खेद भी जाहिर किया है। नंद किशोर गुर्जर ने मीडिया से बातचीतमें कहा कि अटल सरकार में राजनाथ सिंह ने किसानों को क्रेडिट कार्ड दिया तो पीएम मोदी ने खाद-बीज के लिए किसान सम्मान निधि के जरिए पैसा दिया। गुर्जर ने कहा, ‘उसके बाद वे तीन बिललाए। पीएम मोदी जी मानते हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाना है। किसान का जीडीपी में बहुत बड़ाहिस्सा होता है। इसलिए तीनों बिल लाए थे कि किसान अमीर हो, उसकी जिंदगी बदले।’

अपनेबयानों को लेकर पहले भी विवादों में रहे नंद किशोर गुर्जर ने आरोप लगाया कि खालिस्तानी औरअन्य शक्तियों ने सक्रिय होकर आंदोलन खड़ा कराया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में राकेश टिकैत नेभी समर्थन किया था। उन्होंने कहा, ‘जब यह बिल आया तो उस समय राकेश टिकैत ने कहा था किमेरे पिता का सपना पूरा हो गया। तीनों बिल के लिए बाबा टिकैत लड़ते रहे। लेकिन खालिस्तानी औरतमाम लोग इसमें सक्रिय हुए, यह मैं नहीं कह रहा, यह प्रमाणिक बात है।

तिरंगा उतारा गया देश\का और यहां तक कहा गया कि हम बांग्लादेश वाला हाल कर देते।’ भाजपा विधायक ने आगे कहा,
‘Kangana Ranaut जी ने जो कहा कि किसानों के आंदोलन में लाशें टंगी थीं तो पूरे देश ने देखा, लेकिनसच्चाई कोई नहीं सुनना चाहता है। देश के किसान जगह-जगह मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी जीजिन्होंने किसान और गरीब की जिंदगी बदलने का काम किया है, वह बिलों को लागू करने का कामकरें।

हम Kangana Ranaut जी के बात का पूरा समर्थन करते हैं, यह मैं पहली बार नहीं कह रहा हूं।पहले भी कहता रहा हूं।’

UP Kangana Ranaut के सपोर्ट में खड़े हो गए योगी के विधायक, कहा- वापस लाए जाएं कृषि कानून

Related posts

Leave a Comment