UP Ghaziabad, जिला कोर्ट में 29 अक्टूबर को वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोधमें यूपी के वकीलों में रोष है। आज पूरे पश्चिम यूपी में वकीलों ने हड़ताल की घोषणा की है ।वहींबार कौंसिल आफ UPने प्रयागराज में आपात बैठक बुलाई है। वकीलों की मांग है कि जिला जजका ट्रांसफर किया जाए और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मी और अधिकारियों के खिलाफ एक्शनलिया जाए।
UP Ghaziabad
पूरे प्रकरण में दो मुकदमा दर्ज
इस पूरे प्रकरण में दो मुकदमा दर्ज हुए हैं। जिसमें पहला जिला जज कोर्ट में केंद्रीय नाजिर संजीवगुप्ता ने कराया है। इसमें अधिवक्ता और पूर्व बार अध्यक्ष नाहर सिंह यादव, अभिषेक यादव, दिनेशयादव और 50 अज्ञात में दर्शाए गए हैं। आरोप है कि वकीलों ने कोर्ट की खिड़कियों के शीशे तोड़े।कुर्सी मेज फेंकी। पुलिस चौकी में आग लगाई है। दूसरा मुकदमा कचहरी पुलिस चौकी प्रभारी संजयसिंह ने दर्ज कराया है। जिसमें 50 अज्ञात वकील शामिल हैं। आरोप है कि वकीलों ने पत्थर बरसाएं
हैं। पुलिस चौकी में आग लगाई है। पथराव में कई पुलिसकर्मी और एक सबइंस्पेक्टर को चोंटे आईहैं।
जांच के लिए बनाई कमेटी, आज बैठक बुलाई
बार कौंसिल आफ UP के अध्यक्ष शिवकुमार गौड ने गाजियाबाद में वकीलों के ऊपर हुए लाठीचार्जके विरोध में रोष व्यक्त किया है। उन्होंने पूरे केस की निष्पक्ष जांच के लिए कमेटी बनाई है। इसकमेटी में मेरठ के रोहिताश्व अग्रवाल, मधुसूदन त्रिपाठी, अरूण त्रिपाठी और अजय यादव और प्रशांतसिंह शामिल हैं। कमेटी गाजियाबाद पहुंचकर पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट बार कौंसिल कोसौंपेगी।
इस प्रकारण आज बार कौंसिल ने बैठक बुलाई है। जिसमें आगे के लिए निर्णय लियाजाएगा।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
UP Ghaziabad में लाठीचार्ज के विरोध में आपात बैठक आज, जिला जज के ट्रांसफर की मांग