आसाराम को तीन महीने की अंतरिम जमानत
UP शाहजहांपुर दुष्कर्म के आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे स्वयंभू बाबाआसाराम को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिलने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने शाहजहांपुर जिले मेंरहने वाली पीड़िता के परिजनों द्वारा जान का खतरा जताए जाने के बाद उनके घर की सुरक्षा कड़ीकर दी है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि आसाराम को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिलनेके बाद उन्होंने स्वत: संज्ञान लेते हुए पीड़िता के परिवार की सुरक्षा और कड़ी कर दी है। पीड़िता केघर पर एक सुरक्षाकर्मी तैनात है और पीड़िता के पिता व भाई के साथ एक-एक गनर तैनात रहता है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा अजीजगंज पुलिस चौकी को भी पीड़िता के घर की निगरानी करनेका निर्देश दिया गया है।