Jewar :उत्तर प्रदेश सरकार के “आठ साल बेमिसाल” कार्यक्रम का आयोजन

आठ साल बेमिसाल” कार्यक्रम का आयोजन

 

Jewar उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ नीति के सफल आठ वर्षों के उपलक्ष्य में प्रज्ञान पब्लिक स्कूल, जेवर में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की उल्लेखनीय प्रगति को जनमानस तक पहुँचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक धीरेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी राजेश सिंह, उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार तनुजा निगम, विद्यालय प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा और प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं पादप भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।इस विशेष अवसर पर सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए 14 विशेष प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए।

इनमें आयुष्मान भारत योजना, स्कूल चलो अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत विभाग की योजनाएँ, पुलिस कमिश्नरेट, यातायात विभाग, कृषि एवं समाज कल्याण विभाग जैसी योजनाओं को प्रमुखता दी गई। इसके अतिरिक्त, जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, फिल्म सिटी, अपैरल पार्क, टॉय सिटी और मेडिकल डिवाइस पार्क जैसी महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की झलक भी प्रस्तुत की गई,जिससे विद्यार्थियों और आगंतुकों को प्रदेश में हो रहे व्यापक विकास की जानकारी मिली।

विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्रों ने ‘मिशन शक्ति’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘डिजिटल इंडिया’ जैसी योजनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही विभिन्न नाट्य मंचनों, भाषणों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ की महत्ता को प्रभावी रूप से दर्शाया।

Related posts

Leave a Comment