लखनऊ UPकी नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी-कांशीराम केसांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को दावा किया कि वह जिस वंदे भारत ट्रेन में यात्रा कर रहे थे,उस पर पत्थर फेंके गए और उन्होंने रेल मंत्री और प्रशासन से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिएसख्त कदम उठाने का आग्रह किया। आजाद ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अभिभावकों औरस्कूल शिक्षकों का बच्चों को इस विषय पर जागरूक करने का भी आह्वान किया।आजाद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आज सुबह मैं वंदेभारत ट्रेन से दिल्ली सेकानपुर की यात्रा कर रहा था।
UP
सुबह सात बजकर 12 मिनट पर जैसे ही बुलंदशहर जिले के कमालपुरस्टेशन को पार किया, तभी बाहर से किसी असामाजिक तत्व ने पत्थर फेंके, जिससे मेरे से दो सीटआगे बैठे यात्री के पास का शीशा चकनाचूर हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना से मैं हतप्रभ औरस्तब्ध रह गया। इस घटना से न केवल सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंची, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा परभी सवाल खड़ा हुआ है। ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं और किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं की जासकतीं।’’आजाद ने कहा, ‘‘एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में ऐसी घटनाओं का आंकड़ा 1503 तक पहुंचगया, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। यह आंकड़ा सोचने पर मजबूर करता है किआखिर इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं।
ट्रेन पर पथराव से न केवल संपत्ति को क्षतिहोती है, बल्कि यह यात्रियों के लिए जानलेवा भी साबित हो सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह समझनेकी जरूरत है कि रेलवे देश की एक अमूल्य संपत्ति है और इसका संरक्षण देश के हम सभी नागरिकोंकी जिम्मेदारी है। समाज में इस तरह की हरकतें न केवल असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं बल्किहमारे देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाती हैं।’’सांसद ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री, रेलवे पुलिस और
प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए तथा समाज में जागरुकता भी फैलानी चाहिए। उन्होंने नेअभिभावकों और अध्यापकों का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘मेरा निवेदन है कि परिवार में माता-पिताऔर स्कूलों में अध्यापकों के लिए बच्चों को इस विषय पर जागरूक करना जरूरी है।
इससे न केवलऐसी घटनाएं कम होंगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो पाएगी।’’आजाद ने कहा, ‘‘हम सभी को एक जागरूक नागरिक बनना चाहिए। यह देश हमारा है, और देश कीसंपत्ति की सुरक्षा केवल सरकार की ही नहीं बल्कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी और संवैधानिक मूलकर्तव्य है।’’ उन्होंने अपनी इस पोस्ट को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया है।
बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने खास अंदाज में दी भाइयों को Bhai Dooj की शुभकामनाएं
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma