UP अमेठी (उप्र), अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र स्थित संजय गांधी अस्पताल मेंएक मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने और शराब के नशे मेंऑपरेशन करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।अमेठी की पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मृतक शिवराम (75) के परिजनों कीतरफ से इलाज में लापरवाही का शिकायत पत्र मुंशीगंज थाने में दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने कीकार्यवाही चल रही है।

UP
मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में भारी संख्या में पुलिस तैनात है।परिजन द्वारा दी गयी शिकायत के मुताबिक गौरीगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी मरीज शिवराममिश्र को 26 फरवरी को शाम संजय गांधी चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया था। उनकी
इलाज के दौरान मौत हो गई है।शिवराम के पुत्र देव प्रकाश मिश्र ने तहरीर में कहा कि वह पिता को सीने में दर्द होने पर संजयगांधी अस्पताल ले गए थे।मिश्र का आरोप है कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सत्येंद्र तिवारी उनके पिता शिवराम को ऑपरेशनथिएटर ले गए और उनका ऑपरेशन किया।
मिश्र का आरोप है कि डॉ. तिवारी के साथ मौजूद डॉक्टरसजय द्विवेदी शराब के नशे में थे जिनकी घोर लापरवाही के चलते उनके पिता की मौत हो गयी।मिश्र ने दावा किया कि उन लोगों ने डॉक्टर द्विवेदी को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंपदिया लेकिन पुलिस ने उन्होंने छोड़ दिया।
http://UP : अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirm