UP सहारनपुर में रेलवे पटरी पर धातु का टुकड़ा मिला, अधिकारियों ने जांच शुरू की

UP सहारनपुर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में टपरी हरिद्वार लाइन पर रेलवेपटरी पर लोहे के एक बड़े टुकड़े का समय रहते पता चलने से एक बड़ा हादसा टल गया।अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। रेलवे ने मंगलवार की सुबह हुई इस घटना कीविस्तृत जांच शुरू कर दी है।रेलवे अधिकारी, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीमों के साथतुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। अवरोध को हटाने के लिए ट्रेन यातायात को अस्थायी रूप से रोक दियागया। बाद में रेलवे सेवाएं सुचारू रूप से बहाल हो सकीं।

सहारनपुर के स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार रात्रि एक बजे टपरी रेलवे पटरीपर लोहे का एक बड़ा टुकड़ा पड़ा होने की जानकारी मिलते ही आनंद विहार से कोटद्वार जा रही ट्रेनको रोक दिया गया।मौके से लोहे के इस टुकड़े को हटाकर रेल मार्ग को सुचारू कर दिया गया। 15 मिनट की देरी केबाद आनंद विहार कोटद्वार एक्सप्रेस को रवाना कर दिया गया।

Related posts

Leave a Comment