UP संभल की जामा मस्जिद के निकट बन रही पुलिस चौकी

UP संभल उत्तर प्रदेश के संभल स्थित जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकीबनाई जाएगी। इसके लिए पुलिस विभाग ने शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के बाद जामा मस्जिद केनिकट खाली पड़े मैदान में पैमाइश कर चूने से मार्किंग की।संभल के एएसपी श्रीश चन्द्र ने बताया कि आसपास के इलाके को देखते हुए यहां पर एक स्थायीपुलिस चौकी बन रही है। जिससे पुलिस बल आसानी से रह सके और यहां सुरक्षा व्यवस्था में कार्यकर सके। इस परिसर की संवेदनशीलता और सुरक्षा को देखते हुए यहां पर एक पुलिस चौकी जरूरीथी।

इसी कारण चौकी का निर्माण किया जाएगा।इसके पहले जब पुलिस फोर्स मस्जिद के बाहर पहुंची तो मस्जिद कमेटी और आसपास के लोगअपनी जमीनों के कागजात लेकर उनके पास पहुंचे।पुलिस ने बताया कि कागजात की जांच की जाएगी। पुलिस टीम ने उस जगह की नाप की है, जहांचौकी का निर्माण किया जाना है। जिस जगह पर चौकी का निर्माण किया जाएगा, उस जगह को चूनाडालकर चिह्नित किया गया है।संभल में 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। इसके बाद से यहां पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़ेइंतजाम किए हैं।

Related posts

Leave a Comment