UP बांदा के बांदा जिले में मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव मेंएक व्यक्ति ने तलवार से गला रेतकर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी और फरार हो
गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।मटौंध थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संदीप सिंह ने बताया कि मरौली गांव में रविवार की शामदीपू सिंह (33) ने तलवार से अपनी पत्नी प्रियंका सिंह (30) का गला रेत दिया, जिससे मौके पर हीउसकी मौत हो गई। घटना के बाद से दीपू फरार है।उन्होंने बताया कि घटना के समय दंपति के अलावा घर में कोई नहीं था। देर शाम प्रियंका की सासजब घर आई और खून से लथपथ उसका शव देखा, तब पुलिस को सूचित किया।
UP
सिंह ने बताया कि इस सिलसिले में हत्या का मामला दर्जकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दियागया है और आरोपी दीपू की तलाश की जा रही है।दर्ज तहरीर के हवाले से एसएचओ ने बताया कि दीपू शराब पीने का आदी है और नशे को लेकरदंपति के बीच अक्सर विवाद होता था। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
youTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
Delhi में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर, घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी