गौतम बुद्ध नगर
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जनपद गौतम बुद्ध नगर में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की दिशा में सामान्य प्रेक्षक सिमरनदीप सिंह एवं जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिला मजिस्ट्रेट मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में समस्त कार्यवाही पूर्ण पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जा रही है।
इस श्रृंखला में आज ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का कलेक्ट्रेट के सभागार में द्वितीय रेंडमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थित में संपन्न हुआ, जिसमें समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों/निर्वाचन अभिकर्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर चारुल यादव, अनुज नेहरा, एसडीएम दादरी विवेकानंद मिश्र, एसडीएम सदर वेद प्रकाश पांडेय एवं संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यार्थियों/निर्वाचन अभिकर्ता को बताया गया कि चुनाव प्रक्रिया के तहत निष्पक्ष ढंग से कंप्यूटर प्रणाली के माध्यम से ईवीएम मशीनों का बूथ वार चयन होता है, जिसके लिए आज द्वितीय रेंडमाइजेशन कार्य संपन्न हुआ। कंप्यूटर के माध्यम से द्वितीय रेंडमाइजेशन करने के उपरांत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बूथ वार ईवीएम मशीनों की सूची उपलब्ध कराई गई।