कौशांबी थाने के पास एंजल मेगा मॉल में चल रहे तीन Hookah Bar छापा मारकर दो मैनेजरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की यह कार्रवाई रविवार रात को कौशांबीथाने का घेराव करने के बाद हुई। भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने सूचना देने के बाद भीकार्रवाई न करने पर थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया था।एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात दो बजे एंजल मेगा मॉल में छापामारा।

यहां लिकर हॉउस, ब्लू कैफे और द बैंग-बैंग के नाम से Hookah Bar चलते मिले। तीनों जगहोंपर कैफे के नाम पर युवाओं को हुक्का परोसा जा रहा था। मौके से ब्लू कैफे के मैनेजर सतीश,लिकर हाउस के मैनेजर गौरी शंकर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सोबी मलिक और सोनू फरार होगए। कार्रवाई के दौरान पुलिस को मौके से सात हुक्का, पांच हुक्का की प्लेट, सात हुक्का की पाइप,सात चिलम और फ्लेवर्ड तंबाकू मिला है।
Hookah Bar

पुलिस के छापे के दौरान सबसे पहले ब्लू कैफे में तलाशी ली गई। इस दौरान वहां चारों तरफ धुआंही धुंआ फैला हुआ था और लोग पुलिस को अचानक देखकर धक्का-मुक्की करते हुए दूसरे दरवाजे सेभाग निकले। इस दौरान पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह मैनेजर है और सोनू के साथ मिलकरकैफे चलाता है। लिकर हाउस में छापे के दौरान वहां के मैनेजर गौरी शंकर को पुलिस ने धर दबोचा,जबकि मालिक सोबी मलिक फरार हो गया। तीसरे क्लब बैंग-बैंग में छापे के दौरान कुछ नहीं मिला।
ब्लू कैफ के संचालक सोनू और लिकर हाउस क्लब के संचालक सोबी मलिक की तलाश की जा रहीहै। पुलिस ने चारों समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस हुक्का बार पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों केघेरे में है। सात जून को भाकियू अराजनैतिक के एनसीआर अध्यक्ष राहुल मॉल में खाना लेने गए थे।लौटने पर नशे में युवा उनकी कार के टायर पर लघुशंका करते मिले। सभी लिकर हाउस से आए थे।

विरोध पर Hookah Bar के संचालकों ने भी उनसे अभद्रता की थी। सूचना देने पर भी रविवार रात तककार्रवाई नहीं हुई तो बड़ी संख्या में रविवार देर रात कौशांबी थाने का घेराव किया। इससे पहले भीHookah Bar पर कार्रवाई वीडियो वायरल होने के बाद ही की जाती रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Lakhnawali अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर खड़ा कूड़े का पहाड़ एक साल में हो जाएगा गायब