राह चलते लोगों के गले से चेन छीनने वाले दो गिरफ्तार

अपराध शाखा, क्राइम टीम डीसीपी उत्तरी व थाना विकासनगर की
संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत चैन स्नैचिंग की घटना का सफल अनावरण
करते हुए दो शातिर अन्तर्जनपदीय चेन स्नैचर व अभियुक्त गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से
चार सोने की चेन तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा एक ही दिन में विकासनगर थानाक्षेत्र में दो चेन लूट की घटनाओं को दिया गया था
डीसीपी उत्तरी एसएम कासिम आब्दी ने बताया कि कायम सिंह निवासी संत कबीर लेन पिकनिक स्पॉट रोड खुर्रम नगर
द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि 12 सितंबर सुबह लगभग 7.40 बजे मैं टहलते हुये लेखराज पन्ना की
तरफ जा रहा था कि दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात लड़के द्वारा तेजी से आये और झपट्टा मारकर
मेरे गले से चैन छीनकर भाग गये।

इसी प्रकार से अभिषेक मिश्रा निवासी निकट पानी की टंकी
विकासनगर द्वारा थाने पर सूचना दी गयी कि 12 सितंबर को सुबह 8.05 बजे रोज की भांति गुलाचीन
मंदिर से दर्शन करके अपने घर वापस जा रहा था। तीरथ अपार्टमेंट पास दो मोटर साइकिल सवार अज्ञात

लड़के द्वारा पीछे से मेरे गले की चेन खींच कर भाग गये थे। इन दोनों घटनाओं का सफल अनावरण के
लिए टीम गठित की गई थी। जिसके तहत शनिवार को थाना विकासनगर पुलिस टीम, क्राइम टीम उत्तरी
थाना विकासनगर पर पंजीकृत अभियोग के अभियुक्तगण की तलाश व सुरागरसी पतारसी तथा बाउम्मीद
गिरफ्तारी क्षेत्र में भ्रमणशील थी कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दी कि गीता वस्त्रालय वाले मोड़
विकासनगर पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति खड़े है कही जाने की फिराक में खडे है। यदि जल्दी किया जाये तो
पकड़े जा सकते है।

इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस बल व डीसीपी उत्तरी टीम को मकसद से
अवगत कराकर एक दूसरे की जामा तलाशी ले देकर इत्मिनान किया कि किसी के पास कोई नाजायज
वस्तु नहीं है तत्पश्चात हम समस्त पुलिस बल मय मुखबिर के बताये गये स्थान की तरफ गये। वहां
पहुंचने पर पुलिस बल आगे की ओर बढ़ा कि पुलिस वालों को देखकर बाइक सवार एका एक सकपका
कर भागने का प्रयास करते ही हम पुलिस द्वारा तत्परता से घेरघार कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये
अभियुक्तों से नाम पता पूछा गया

तो पहले ने अपना नाम तुषार मिश्रा पुत्र रमेश चन्द्र मिश्रा निवासी
गढी रोड शिवपुरी थाना कोतवाली खीरी जनपद लखीमपुर खीरी तथा दूसरे ने अपना नाम शिवम गुप्ता
उर्फ शुभम उर्फ वी पुत्र राकेश गुप्ता निवासी संकटा देवी मोहल्ला थाना कोतवाली खीरी जनपद लखीमपुर
खीरी वर्तमान पता-किराये का मकान सेक्टर जी नियर स्टेट बैंक एटीएम जानकीपुरम बताया। पकड़े गये
उपरोक्त व्यक्तियों से जामा तलाशी ली गयी तो विकासनगर में की गयी स्नैचिंग से सम्बन्धित माल व
नगदी बरामद हुई।

पकड़े गये अभियुक्त से नियमानुसार पूछताछ की गयी तो दोनों ने बताया कि अपनी
जरूरते व शौक एवं नशा आदि की पूर्ति के लिये करते है। आज भी घटना कारित करने के लिये हम
लोग खड़े थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। अभियुक्तों से पूछताछ करने के बाद जेल भेजा जा
रहा है।

Related posts

Leave a Comment