शारदीय नवरात्र खत्म होते ही प्याज की कीमतों में एकाएक
जबरजस्त उछाल आया है। बीते नवरात्र के पूर्व 18 से 20 रूपये बिकने वाला प्याज थोक मंडी में 55 से
60 रूपये बिक रहा है। यदि फुटकर की बात करे तो ग्राहक 65 से 70 रूपये किलो खरीदने को मजबूर
है। मंडी व्यवसाय से जुड़े जानकारों का मानना है कि यदि इसी तरह रहा, तो अगले कुछ दिनों में प्याज
की फुटकर कीमत 90 से 100 रूपये तक पहुंच सकता है
और थोक मंडी प्याज का भाव 80 से 85 रूपये
प्रति किलोग्राम पहुंच जाएगा।काविलेगौर हो कि नवरात्र के पहले थोक मंडी प्याज 18 से 20 रूपये प्रति
किलो और फुटकर 24 से 26 रूपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था। जैसे ही नवरात्र खत्म हुआ थोक मंडी
प्याज की कीमत 55 से 60 रूपये तक प्रति किलो पहुंच गया है।
वही फुटकर में प्याज 65 से 70 रूपये
प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है। रविवार को कुशीनगर जिले के कसया, पडरौना, हाटा, कप्तानगंज,
तमकुहीराज, रामकोला शहरों में रविवार को थोक मंडी भाव 55 से 60 रूपये प्रति किलो तथा फुटकर 65
से 70 रूपये के बीच बिक रहा है। मंडी व्यवसाय से जुड़े जानकारों का कहना है कि प्याज आने वाले
कुछ दिनों में 100 रूपये तक पहुंच सकता है।
एकाएक प्याज में उछाल को लेकर मंडी व्यवसायियों का
कहना है कि बाजार में प्याज की कमी है, जब प्याज की पर्याप्त आपूर्ति होगी तो भाव नियंत्रण में रहता
है। व्यवसायियों ने बताया कि प्याज का नया माल नवंबर- दिसंबर तक बाजार में आएगा, इसके बाद ही
प्याज की कीमतें नियंत्रण हो सकती है।
जनपद के कसया थोक मंडी के व्यवसायी रामा वर्मा, अशोक
मध्येशीय व अमित कुमार का कहना है कि नाशिक, इंदौर, कानपुर से प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी के
साथ आवाग कम है। किसानों के पास प्याज नही है, जिसकी वजह से कीमतों में उछाल आया है।
दिवाली तक हो सकता है कि कीमत में और भी उछाल आ जाए।
व्यापारियों ने यह भी कहा कि विदेश
जाने वाले प्याज पर इस बीच सरकार की ओर से 17 प्रतिशत का टैक्स की बढ़ोतरी किया गया
है।वर्तमान में 67 प्रतिशत निर्यात टैक्स हो गया है। जिसकी वजह से विदेश निर्यात कम होगा और
आवग बढऩे से आने वाले कुछ दिन में कीमतों में नरमी भी हो सकती है।इनसेट– सरसों का तेल व दाल
की कीमतें भी बढ़ी:-नवरात्र व आने वाले दिवाली के त्योहार को लेकर सरसों तेल और दाल की कीमतों में
भी काफी उछाल आया है।
थोक व्यवसायियों का माने तो सरसों का तेल थोक में 128 से 130 रूपये
मिलने वाला, जो 138 से 140 रूपये हो गया है। फुटकर में 150 से 155 तक बाजारों में मिल रहा है।
सोया तेल थोक में 107 से उछलकर 115 तक पहुंच गया है। वही अरहर की दाल थोक मंडी में 170 से
180 तक मिल रहा है, जो फुटकर में 200 तक बिक रहा है। ब्रांडेड वाला पैकेट का दाल 220 रूपये प्रति
किलो बिक रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि दलहन की नई फसल आने में अभी लंबा समय है, ऐसे
में दाल की कीमतों में आगे भी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है।