Plantation वेस्ट में वृक्षारोपण अभियान: गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने दी हरियाली की सौगात

Plantation

Plantation वेस्ट में वृक्षारोपण अभियान: गौतम बुद्ध नगर विकास समिति ने दी हरियाली की सौगात
“एक पेड़ – सौ पीढ़ियों का आशीर्वाद”

ग्रेटर नोएडा वेस्ट, 20 जुलाई 2025: पर्यावरण संरक्षण के प्रति एकजुटता और जागरूकता का शानदार प्रदर्शन करते हुए, गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के सदस्यों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की विभिन्न सोसाइटियों में Plantation वृक्षारोपण अभियान चलाया। इस अभियान में सेवियर ग्रीनआर्च, गौर सिटी प्रथम एवेन्यू, किंग्सवुड गोल्फ़ होम्स और नॉलेज पार्क-5 के निवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Plantation
वृक्षारोपण करते मासूम बच्चे

बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इस पहल में योगदान देकर इसे जन-आंदोलन का रूप दिया। इस Plantation अभियान में नीम, आंवला, नींबू, अमरूद, शीशम, अर्जुन, बेलपत्र, जामुन, पापड़ी और कचनार जैसे पौधे रोपे गए, जो न केवल पर्यावरण को शुद्ध करेंगे, बल्कि अपने औषधीय गुणों से भी समाज को लाभान्वित करेंगे।

Plantation
वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते अध्यक्ष रश्मि पांडे

ये पौधे स्वच्छ और हरित भविष्य की नींव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। सक्रिय भागीदारी और सामूहिक प्रयास
कार्यक्रम में गोल्फ़ होम्स और किंग्सवुड फैमिली ग्रुप के सदस्यों जैसे राघवेंद्र, आदित्य अवस्थी, मुरारी, मीरतुंज, आलोक शंकर, अभिजीत, राहुल, राजेश, सौरव मिश्रा, हरीश, दिव्यांशु अवस्थी, दीपक चौधरी, साहू, सक्षम, रिशु, प्रीति और अशोक सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय योगदान दिया। ग्रीनआर्च सोसाइटी से हिमांशु, नमित रंजन, उमेश राजन, अंकित त्यागी, प्रदीप बंसल, गौरव और अशोक सैनी, गौर सिटी प्रथम एवेन्यू से गौर सिटी ग्रीन वॉरियर्स और नॉलेज पार्क-5 से अरुण सर्वत, सुदेश कुमार, अनिकेत जैसे निवासियों ने इस Plantation अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Plantation
वृक्षारोपण में सहयोग करते निवासी

नेतृत्व का संदेश
गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पाण्डेय ने कहा, “वृक्ष केवल पर्यावरण का हिस्सा नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए आश्वासन हैं। पौधा लगाना आज की जिम्मेदारी है। हम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के आभारी हैं, जिनके सहयोग से हमें पौधे उपलब्ध हुए।”समिति के सचिव (ग्रेनो वेस्ट) अनूप कुमार सोनी ने जोर देकर कहा, “अगर हम आने वाले कल को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आज एक पौधा लगाना जरूरी है।

Plantation
वृक्षारोपण को लेकर एकजुट हुए निवासी

यह सबसे सरल और प्रभावी योगदान है।” महासचिव आदित्य अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह केवल Plantation पौधारोपण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए जीवनदान है। हर उस व्यक्ति को धन्यवाद, जिसने इस अभियान को सफल बनाया।”Plantation

Plantation
मासूम की पहल

हरियाली का संकल्प
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया, जिनका एक ही नारा था – “हर वर्ष एक पौधा लगाएं, हर घर को हरियाली से सजाएं।” यह अभियान गौतम बुद्ध नगर विकास समिति के नेतृत्व में संपन्न हुआ और पर्यावरण संरक्षण के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश दे गया।

 

Related posts

Leave a Comment