गाजियाबाद नगर निगम की 1702 दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में व्यापारी दोबारा धरना देंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की युवा प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष राजू छाबड़ा ने बताया कि 20 दिन पहले व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया था उस वक़्त सांसद वीके सिंह की बेटी मृणालनी सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर जल्द ही उनका निराकरण कराने के लिए कहा था।
नगर निगम की 1702 दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में व्यापारी दोबारा धरना देंगे। उन्होंने आरोप लगाया है कि आश्वासन के बावजूद दुकानों का किराया बढाने के मामले में पुनर्विचार के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया था, अब तक कमेटी नही बनी है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की युवा प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष राजू छाबड़ा ने बताया कि 20 दिन पहले व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया था, उस वक़्त सांसद वीके सिंह की बेटी मृणालनी सिंह ने धरना स्थल पर पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर जल्द ही उनका निराकरण कराने के लिए कहा था, एक कमेटी बनवाने का आश्वासन दिया था लेकिन मांगों को पूरा नही किया गया। महज चुनाव में वोट पाने के लिए दुकानदारों का धरना समाप्त कराया गया है। दुकानदार और व्यापारी इस बात को समझ गए, इसलिए अब दोबारा धरना देंगे। मांग पूरी न होने पर चुनाव में भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया जाएगा।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को कविनगर स्थित लायन्स क्लब में हुई, जिसमें व्यापारियों ने कहा कि जीएसटी और खाद्य विभाग द्वारा किया गया उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा। शिकायत मिलने पर वित्त मंत्री से शिकायत की जाएगी। इस दौरान संदीप बंसल, दीपक गर्ग, अनिल गर्ग, रूपेश गर्ग सहित अन्य की उपस्थिति रही।