कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लोकप्रिय कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC) सालों से दर्शकों को हंसी का तगड़ा डोज़ देता आ रहा है। इस शो ने अपनी यूनिक स्टोरीलाइन और मजेदार किरदारों से हर उम्र के दर्शकों का दिल जीता है। अब शो में एक नई एंट्री की खबर ने फैंस को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
शो में होगी अन्वी तिवारी की एंट्री
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अभिनेत्री अन्वी तिवारी की एंट्री होने जा रही है। वह शो में ‘मोना’ नाम का किरदार निभाते नजर आएंगी। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से इस खबर पर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है, लेकिन शो की हालिया कहानी को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मोना की एंट्री जल्द ही होने वाली है।
वर्मा जी के फ्लैट में नया किरायेदार
शो में बीते एपिसोड्स में दिखाया गया है कि गोकुलधाम सोसायटी के वर्मा जी के फ्लैट में रेनोवेशन का काम चल रहा है और इसके चलते सोसायटी में लाइट का भी इश्यू हुआ था। अब खबर है कि वर्मा जी ने वह फ्लैट किराए पर दे दिया है, और जल्द ही कोई नया शख्स वहां रहने आएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह नया किरायेदार ‘मोना’ ही होंगी, जिसे अन्वी तिवारी निभाएंगी।
अन्वी तिवारी का टेलीविजन सफर
अन्वी तिवारी टीवी इंडस्ट्री में नया नाम नहीं हैं। वह पहले भी कई पॉपुलर शोज़ में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने जय जगन्नाथ, दहेज दासी, किस्मत की लकीरों से आगे, और विघ्नहर्ता गणेश जैसे धारावाहिकों में काम किया है। अब तक उन्होंने सपोर्टिंग रोल्स निभाए हैं, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में उनकी एंट्री उनके करियर के लिए एक नया मोड़ ला सकती है।
फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट
शो में नए किरदार की एंट्री हमेशा दर्शकों के लिए एक फ्रेशनेस लेकर आती है, और मोना का रोल भी कुछ ऐसा ही लग रहा है। फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं कि मोना का कैरेक्टर शो में क्या नया ट्विस्ट लाएगा और गोकुलधाम के बाकी सदस्यों से उनका क्या रिश्ता बनेगा।
X (twitter) @UNNEWS_24X7
youTube:-@UNNEWS
Facebook:-@UNNEWS
Instagram @UNNEWS