आया नगर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, किसानों को रोकने के लिए लगाए गए कंटीले तार

अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने के लिए आज
बुधवार को किसान दिल्ली में प्रवेश करने के लिए कूच करेंगे। इसे लेकर किसानों ने दिल्ली कूच करने
का आह्वान किया है।

किसानों के इस आह्वान के बाद दिल्ली पुलिस अलर्ट मोड में है। दिल्ली के सभी
बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं, चौकसी बढ़ाई गई है। आया नगर बॉर्डर पर भी पुलिस का
बंदोबस्त पुख्ता किया गया है। सुरक्षाकर्मी आया नगर बॉर्डर पर हर गाड़ियों की ध्यान से जांच करके ही
दिल्ली आने दे रहे हैं।

हालांकि यहां यातायात सामान्य रूप से चल रही है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर
मौजूद हैं। आया नगर बॉर्डर से कोई किसान पार न कर सके इसको लेकर कटिले तार, डिवाइडर, डंपर,
क्रेन और वाटर कैनन मशीन के द्वारा किसानों को रोकने के लिए इंतजाम किए गए हैं।


बता दें कि, किसानों ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी, किसानों और खेत
मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी समेत अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार
पर से मांग कर रही है। सरकार पर दबाव बनाने के लिए 10 मार्च को चार घंटे की देशव्यापी रेल रोको
का भी आह्वान किया है।

Related posts

Leave a Comment