होमगार्ड के बेटे ने रचा इतिहास: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा Exam में पाया तीसरा स्थान, पिता की आंखों से छलके आंसू
वाराणसी, उत्तर प्रदेश – संघर्ष, संकल्प और सफलता की असली परिभाषा बन चुके हैं वाराणसी निवासी मनीष त्रिपाठी, जिन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में तीसरा स्थान प्राप्त कर पूरे प्रदेश में मिसाल कायम कर दी है। होमगार्ड के बेटे मनीष की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।

मां-बाप का सपना, बेटे का संकल्प
मनीष एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता एक होमगार्ड हैं और माता गृहिणी। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन सपनों में कोई कमी नहीं थी। मनीष के पिता हमेशा चाहते थे कि उनका एक बेटा पुलिस में जाए और दूसरा वकील बने। मनीष ने इस सपने को अपना लक्ष्य बना लिया और पूरी लगन के साथ पढ़ाई शुरू कर दी।
बिना कोचिंग, यूट्यूब से की पढ़ाई
जहां आज अधिकतर छात्र कोचिंग संस्थानों पर निर्भर होते हैं, वहीं मनीष ने बिना किसी कोचिंग की मदद के, केवल यूट्यूब से पढ़ाई कर इस परीक्षा Exam में सफलता प्राप्त की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने समय का सर्वोत्तम उपयोग किया और इंटरनेट की मदद से बेहतर गाइडेंस पाया।
कार्यक्रम में हुआ सम्मान, छलक पड़े पिता के आंसू
मनीष को उनकी इस सफलता के लिए गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच पर जब मनीष को सम्मान मिला, तो उनके पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। यह पल केवल उनके परिवार के लिए नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण था।
केवल 15 सिपाहियों को मिला नियुक्ति पत्र
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा Exam में इस बार केवल 15 सिपाहियों को ही नियुक्ति पत्र सौंपे गए। मनीष त्रिपाठी उनमें से एक थे। उन्होंने कहा, “यह मेरे माता-पिता और बाबा के आशीर्वाद के बिना संभव नहीं था। आज का दिन मेरे जीवन का सबसे अविस्मरणीय दिन है।”

निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली की सराहना
मनीष ने परीक्षा Exam प्रक्रिया की पारदर्शिता की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि परीक्षा पूरी निष्पक्षता के साथ कराई गई और चयन प्रक्रिया में कोई भेदभाव नहीं हुआ। यही वजह है कि आज हर वर्ग के मेहनती युवाओं को उनकी मेहनत का सही फल मिल रहा है।
अब चित्रकूट में होगी ट्रेनिंग
मनीष ने बताया कि उनकी ट्रेनिंग 18 जून से चित्रकूट में शुरू होगी। इसके लिए वे पूरी तरह तैयार हैं और समाज सेवा के लिए खुद को समर्पित करने को उत्सुक हैं।
सीएम ने दी सिपाहियों को प्रेरणा
नियुक्ति पत्र वितरित करते समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित सिपाहियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “आप केवल वर्दीधारी कर्मचारी नहीं हैं, बल्कि समाज के रक्षक हैं। आपको अपने कर्तव्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाना है। यह अब आपका धर्म बन गया है।”
आगे की राहें
मनीष त्रिपाठी की सफलता उन लाखों युवाओं के लिए एक सशक्त संदेश है कि सपने देखने की हिम्मत हो और मेहनत करने का जज़्बा, तो संसाधनों की कमी भी रास्ता नहीं रोक सकती। बिना कोचिंग, बिना शोर-शराबे के, मनीष ने मेहनत से साबित किया कि अगर मन में ठान लो, तो कामयाबी झुककर सलाम करती है।
ये भी पढ़े……..
यूपी में झमाझम बारिश Rain के साथ हुई मानसून की एंट्री इन जिलों में किया गया अलर्ट जारी
नोएडा के सेक्टर 36 में AC में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी भीषण आग