जिले में जर्जर और कमजोर बिजली ढांचे को रिवैम्पड योजना के तहत
सुधारने का कार्य चल रहा है। इसका औचक निरीक्षण करने लखनऊ मुख्यालय से अधिकारियों की टीम
आई है।
बुधवार को टीम ने रामपुर कला गांव में जर्जर तार और खंभों को बदलने का कार्य का निरीक्षण
किया। विद्युत तारों और उपकरण की गुणवत्ता की जांच-परख की।विद्युत निगम के अधिकारियों के
अनुसार रिवैम्पड योजना से तहत गौतमबुद्धनगर में लगभग 420 करोड़ से विद्युतीकरण का कार्य किया
जा रहा है।
अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर, एलटी लाइन डालने सहित विद्युतीकरण से जुड़े अन्य कार्य
पूरे कराए जा रहे हैं।