Lakhnawali अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर खड़ा कूड़े का पहाड़ एक साल में हो जाएगा गायब

Greater noida, Lakhnawali गांव के ´पास मौजूद अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर बना कूड़ेका पहाड़ एक साल में गायब हो जाएगा। कूड़े के निस्तारण के लिए 14 जून को निविदा निकालीजाएगी। इसके बाद चयनित कंपनी को एक साल में काम पूरा करना होगा। हालांकि आगामी मानसूनको देखते हुए तीन माह का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। चयनित कंपनी को कुल छह लाख मीट्रिकटन कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करना होगा।

इस माह के अंत तक यह काम काम शुरूहोने की उम्मीद है। इस बीच दनकौर क्षेत्र के अस्तौली के पास मौजूद सैनिटरी लैंडफिल साइड बनकरभी तैयार हो जाएगी।दरअसल, ग्रेटर नोएडा में स्थायी डंपिंग ग्राउंड न होने की वजह से पिछले कई सालों से घरों सेनिकलने वाले कूड़े को Lakhnawaliगांव के समीप पड़ी खाली जमीन पर डाला जा रहा है। मौजूदासमय में यहां पर कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया।

Lakhnawali

इस समय यहां लगभग चार लाख मीट्रिक टन कूड़ाजमा है। आबादी के नजदीक डंपिंग ग्राउंड होने की वजह से Lakhnawaliमलकपुर, मुबारकपुर केअलावा आसपास स्थित सीआरपीएफ, सीआईएसएफ व आईटीबी कैंप में रहने वाले जवानों को भीपरेशानी होती थी। इसको लेकर एनजीटी द्वारा भी आपत्ति जताई गई थी। एनजीटी के दिशा निर्देशपर कूड़े को निस्तारित करने की प्रक्रिया शुरू की गई।


कूड़ा निस्तारित करने के लिए आगे आई कंपनियों के साथ हुई बैठक में दिए गए सुझावों को मानतेहुए निविदा की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया गया है। 14 जून को खोली जाने वाली निविदा में जिसकंपनी का चयन किया जाएगा, उसे कुल 6 लाख मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारित करना होगा। अभीडंपिंग ग्राउंड पर 4 लाख मीट्रिक टन कूड़ा पड़ा है, जो बढ़कर 6 लाख मीट्रिक टन हो जाएगा। इसकेलिए कंपनी को 10 माह का समय दिया जाएगा। वहीं, घरों से निकलने वाला कचरा अभी अस्थाई
डंपिंग ग्राउंड पर भी डाला जा रहा है।

इसके निस्तारण के लिए 2 माह का अतिरिक्त समय दियाजाएगा। साथ ही आगामी मानसून को देखते हुए 3 माह का अतिरिक्त समय और दिया जाएगा।अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर जमा कूड़े को हटाना प्राधिकरण के सामने बड़ी चुनौती थी।अस्तौली लैंडफिल साइड से होगी सहूलियतवहीं, अस्तौली के पास सैनिटरी लैंडफिल साइड का काम तेजी से चल रहा है। करीब एक साल के
भीतर इसके तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद ग्रेटर नोएडा और नोएडा दोनों शहरोंका कूड़ा यहां पर ही निस्तारित किया जाएगा।

अभी घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसियों के कर्मचारीअस्थायी डंपिंग ग्राउंड के अलावा अवैध तरीके से खाली पड़ी जमीन पर भी कूड़ा डंप कर देते हैं।नौ करोड़ रुपये खर्च करेगा प्राधिकरणअस्थायी डंपिंग ग्राउंड पर खड़े कूड़े के पहाड़ को हटाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण 29 करोड़रुपये खर्च करेगा। इसकी तैयारी पिछले काफी समय से चल रही है। एनजीटी द्वारा बार- बार दिशानिर्देश दिए जाने पर आचार संहिता लागू होने के दौरान आयोग से अनुमति लेकर निविदा की प्रक्रियाशुरू की गई थी। कूड़ा निस्तारित करने के लिए आगे आई कंपनियां मंगलवार शाम 5 बजे तकनिविदा जमा कर सकती हैं।


Lakhnawali के समीप स्थित अस्थायी डंपिंग ग्राउंड पर जमा कूड़े का एक साल में निस्तारण होजाएगा। इसके लिए प्राप्त हुई निविदा 14 जून को खोली जाएगी। चयनित कंपनी वैज्ञानिक तरीके सेकूड़े का निस्तारण करेंगी। उम्मीद है कि जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Lakhnawali अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर खड़ा कूड़े का पहाड़ एक साल में हो जाएगा गायब

Related posts

Leave a Comment