प्रॉपर्टी डीलर ने मकान मालिक के साथ मिलकर एक व्यक्ति को मकान
बेचने के नाम पर 70 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पैसे लेने के बाद मकान मालिक ने जालसाजी से
अपने मकान को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। पीडि़त ने थाना सेक्टर-24 में प्रॉपर्टी डीलर सहित
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सेक्टर-52 निवासी संदीप शर्मा ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि उन्होंने एक मकान खरीदने के
लिए अपने परिचित डीलर उमेश अत्री से संपर्क किया था। उमेश ने उन्हें सेक्टर-52 में एक मकान
दिखाकर संजय कुमार से मुलाकात कराई। उमेश अत्री ने बताया कि संजय कुमार अपने मकान को बेचना
चाह रहे हैं। मकान का सौदा 2 करोड़ 20 लाख रुपए में तय हुआ। इस दौरान संजय कुमार तथा उसकी
पत्नी बिंदु सिंह ने बताया कि उसके मकान पर 50 लाख रुपए का बैंक लोन है। इसलिए वह उनसे
एग्रीमेंट कर 50 लाख रुपए एडवांस दे दें जिससे वह लोन चुकाकर बैंक में जमा ओरिजिनल फाइल को ले
आएं।
संदीप शर्मा के मुताबिक मकान मालिक संजय कुमार उनकी पत्नी बिंदु प्रॉपर्टी डीलर उमेश अत्री व दिनेश
कुमार के कहने पर उन्होंने 70 लाख रुपए का भुगतान कर दिया और एग्रीमेंट कर लिया। एग्रीमेंट के
दौरान संजय कुमार ने उन्हें मकान के एप्लीकेशन तथा अलॉटमेंट लेटर रिलीज डेट लेटर वे ट्रांसफर डीड
की छाया प्रति दे दी। एग्रीमेंट टू सेल के अनुसार वर्ष 2016 तक शेष धनराशि देकर बैनामा करने की
बात तय हुई थी।
संदीप शर्मा के मुताबिक काफी समय बीतने के बाद भी मकान मालिक तथा प्रॉपर्टी
डीलर उसे जल्द बैनामा करने का आश्वासन देते रहे। इस दौरान कोविड की वजह से आरोपियों से संपर्क
नहीं हो पाया। मार्च 2023 में जब वह संजय कुमार से बात करने उनके सेक्टर-52 स्थित मकान पर
पहुंचा तो पता चला कि उन्होंने अपने मकान को किसी महिला को बेच दिया है। उन्होंने जब अपने पैसे
वापस मांगे तो आरोपियों ने उन्हें देने से साफ इंकार कर दिया। संदीप शर्मा के मुताबिक मकान मालिक
संजय कुमार उनकी पत्नी बिंदु सिंह तथा प्रॉपर्टी डीलर उमेश अत्री व दिनेश अपना कार्यालय बंद कर
फरार हो गए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है पुलिस मामले की जांच
पड़ताल कर रही है।