यूपी में झमाझम बारिश Rain के साथ हुई मानसून की एंट्री इन जिलों में किया गया अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में हाल ही में मौसम का मिजाज बदल गया है। दो दिनों से अत्यधिक तापमान होने के कारण लोग गर्मी से झुलस रहे थे लेकिन हाल ही में मौसम ने करवट बदलते हुए झमाझम बारिश के साथ मां को और भी ज्यादा सुहावना कर दिया।
और वहीं प्रदेश में 19 जून यानी कि कल से मानसून का भी आगमन होने जा रहा है।लेकिन कहीं ना कहीं अधिक वज्रपात को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।
येलो अलर्ट किया गया जारी
राधे की प्रदेश के कई जिलों में गर्जन के साथ झमाझम बारिश होगी इसके बाद उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी गई है जिसके बाद मौसम विभाग ने कुछ जिलों में यह को अलर्ट जारी किया है जो की बारिश के साथ भारी वज्रपात जिसमें लोगों को मौसम विभाग की ओर से सावधान करते हुए अलर्ट जारी किया गया है। गर्ल्स के साथ बारिश होगी इसके लिए कुछ जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
40-50 किलोमीटर रफ्तार से चलेंगे ठंडी हवाएं
फसल मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गर्जन और चमक के साथ छम छम बारिश Rain होगी साथ ही कुछ जिलों में 40-50 किलोमीटर रफ्तार की ठंडी हवाएं भंगी जिससे मौसम काफी सुहावना हो जाएगा।
क्योंकि पूर्वी हिस्सों से बंगाल की खाड़ी का दवा बन रहा है जिसके कारण की मौसम का मिजाज बदलता दिखाई दे रहा है। वही मौसम का यह दायरा पूर्वी से मध्य यूपी तक पहुंचेगा। और तेज बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
जानिए यूपी के किन जिलों में आज होगी बारिश
यूपी में आज शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ ,अमरोहा, संभल, बदायूं कासगंज, एटा ,हाथरस अलीगढ़ और मथुरा पर आज बारिश Rain हो सकती है।
जबकि सहारनपु,र बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत,फर्रुखाबाद, हरदोई कन्नौज,मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया, जालौन झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा,कानपुर, फतेहपुर उन्नाव, लखनऊ,हरदोई, रायबरेली और अमेठी जैसे कुछ स्थानों पर आज बारिश Rain होगी।
ये भी पढ़े……..
एंबुलेंस Ambulance नहीं मिली, शव को बाइक पर घर ले जाने को मजबूर हुआ परिवार
भारत की जनगणना 2027 कुल आबादी, धर्म और जातिगत आंकड़े जल्द होंगे उपलब्ध