Delhi में जलसंकट पर नहीं थम रही रार.. सौरभ भारद्वाज ने एलजी को मीटिंग की वीडियोसार्वजनिक करने की दी चुनौती

जल संकट को लेकर Delhiऔर हरियाणा के बीच विवाद जारी है।इस बीच सोमवार को पेयजल संकट के मुद्दे पर राज निवास में दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभभारद्वाज और आतिशी की एलजी के साथ मीटिंग हुई। अब सौरभ भारद्वाज ने प्रेसवार्ता कर कहाकि एलजी और उनके ऑफिस की ओर से जारी किए गए प्रेस नोट गलत हैं। उन्होंने कहा कि मीटिंगमें हमने बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से Delhi को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं दिया जा रहाहै।

वहीं, मीटिंग के बाद आतिशी ने मीडिया को बताया था कि उप राज्यपाल ने आश्वासन दिया हैकि पेयजल संकट पर हरियाणा सरकार से वो बात करेंगे।सौरभ भारद्वाज ने कहा कि Delhi में पेयजल संकट पर एलजी के साथ चर्चा हुई। एलजी ऑफिस से
जो प्रेस नोट जारी की गई है वह गलत है। तथ्यों को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है।मैं और आतिशी जब एलजी साहब के पास मीटिंग के लिए पहुंचे तो वहां पर तीन कैमरे मीटिंग कोरिकार्ड करने के लिए लगे हुए थे।

एलजी से निवेदन है, इसकी वीडियो सार्वजनिक कर दें सब साफहो जाएगा।सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं करेंगे क्योंकि वह एक्सपोज होजाएंगे। Delhi की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी। एलजी और उनका कार्यालय गलत और गुमराहकरने वाली प्रेस नोट जारी कर रहा है, जो कानूनी अपराध है। वीडियो सामने आने से पता चल
जाएगा कि पानी की समस्या क्यों हो रही है। मीटिंग में चीफ सेक्रेटरी, सीईओ Delhi जल बोर्ड, एलजी के प्रमुख सचिव, सचिव, प्रेस सचिव भी मौजूद थे।


फोन जमा कराने का किया गया प्रयासः सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब हम और आतिशी अंदरमीटिंग के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने फोन जमा कराने का प्रयास किया लेकिन आतिशी ने विरोधकिया। पुलिस ने कहा कि आदेश हैं। इसपर हमने कहा कि आप अपने प्रिंसिपल सेक्रेटरी को बुलाइए।काफी देर तक रोककर रखा गया। अंदर जाने के बाद हमने एलजी से इसका विरोध किया और कहाकि आप मंत्रियों के फोन क्यों जमा कराना चाहते हैं।

इसपर एलजी ने कहा कि माफी चाहता हूं मिसकम्यूनिकेशन हो गया। एलजी साहब को ये डर था कि कहीं हम उनकी आवाज न रिकार्ड कर लें।जबकि उन्होंने वीडियो रिकार्डिंग की।जब जगह मिल जाएगी तो कार्यालय खाली करेगी आपः सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमीपार्टी नेशनल पार्टी है, Delhi के अंदर दो दफ्तर मिलने चाहिए। जो केंद्र सरकार को देना है। पार्टी
कार्यालय जहां पर है। इससे पहले यहां पर हमारी पार्टी के एक मंत्री रहा करते थे। उससे पहले कांग्रेसके मंत्री रहा करते थे। सरकारी जगह है।

हमको जगह मिल जाएगी तो हम पार्टी कार्यालय खाली करदेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने भी यह बात कही है।जीतनराम माझी के बयान पर भाजपा को घेराः सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा से सवाल पूछनाचाहता हूं कि क्या भगवान राम काल्पनिक हैं। क्या रामायण काल्पनिक है। क्या राम से ज्यादाबेहतर रावण थे। ये इसलिए पूछ रहा कि जीतन राम माझी ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। जिस दिनपीएम मोदी भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में इलेक्शन रिजल्ट वाले दिन आए तो भाजपा के जितने भीनेता थे। वह कह रहे थे कि मोदी जी को जय श्रीराम।

मोदी ने जय श्रीराम का जवाब, जय जगन्नाथकहा। पीएम मोदी ने एक ही दिन में जवाब बदल दिया। इतना ही नहीं जीतन राम माझी जिन्हेंपीएम ने अपनी कैबिनेट में लिया, वह कह रहे हैं कि रामायण काल्पनिक है। राम काल्पनिक हैं। ऐसेमें पीएम मोदी ने उस व्यक्ति को मंत्री क्यों बनाया।भाजपा पर अपनी एलायंस पार्टियों को तोड़ने का आरोपः सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनतापार्टी ने अलग-अलग राज्यों में अपने ही एलायंस की पार्टियों को तोड़कर धोखा दिया। महाराष्ट्र,कर्नाटक, गोवा में जिस तरीके से पार्टियों को तोड़ने की कवायद भाजपा ने अपनाई है।

ऐसे में कोईभी पार्टी भाजपा पर विश्वास नहीं करेगी। जब पहले भी एनडीए की सरकार थी तो डीटीपी के स्पीकरहुआ करते थे। ऐसे आदमी को स्पीकर बनाया जाए जो एंटी डिफेक्शन हो तो एमपी कोडिसक्वालीफाई कर सके। यदि भाजपा अपना ही स्पीकर बनाना चाहती है तो जरूर दाल में कुछ काला है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Lakhnawali अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर खड़ा कूड़े का पहाड़ एक साल में हो जाएगा गायब

Related posts

Leave a Comment