हिमाचल में बढ़ा गर्मी का पारा, 45 Degree डिग्री तापमान ने तोड़े गर्मी की रिकॉर्ड
देशभर में गर्मी का कहन हर जगह देखने को मिल कहा है। इस दौरान बढता तापमान लोगों के लिए भारी सम्सया बन गया है। ऐसे में मौयम विभाग की ओर से लोगों के भी सचेत किया जा रहा है कि ज्यादा गर्मी होने पर पानी बार बार पीते रहे। वही अगर बात करें हिमाचल प्रदेश की तो शिमला में भी गर्मी का सितम जारी है।

इस दौरान मैदान से लेकर पहाड़ तक लू जैसे हालात बन गए हैं। वहीं तापमान भी हर दिन अपने चरम पर पहुंचा हुआ है। राज्य के पांच प्रमुख जिलों ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी में पारा 40 Degree डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।
वहीं बात करें ऊना सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 44.2 Degree डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद हमीरपुर के नेरी में तापमान 43.3 Degree डिग्री, बिलासपुर में 40.8 Degree डिग्री, जबकि कांगड़ा और मंडी में 40 डिग्री सेल्सियस तक पारा चढ़ गया।
इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी
मौसम विभाग की ओर से बढते तापमन को देखते हुए मौसम विभाग की ओर लोगों को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही दो दिनों के लिए ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। क्योंकि हाल ही में राज्य में बढते तापमन को देकते हुए लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।
इसके साथ ही हिमाचल के हिल स्टेशनों में भी गर्मी ने अपनी जस्तक दे दी है। इसके साथ ही कुछ शिमला, मनाली, डलहौजी, कुफरी जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर भी सामान्य से 3 से 4 डिग्री अधिक तापमान दर्ज हो रहा है।
तापमान के पिघलने लगी बर्फ आलम तो यह है कि बढ़ती गर्मी के कारण जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक तापमान के चलते बर्फ पिघलने की गति तेज हो गई है। इससे चंद्रा, भागा और अन्य नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है तो वहीं इन क्षेत्रों में तेज हवाओं का बहाव देखा जा रहा है।
इसके साथ ही मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते 13, 14 और 15 जून को राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंधी-तूफान, बिजली गिरने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना हैं. 15 जून को यह प्रभाव और व्यापक होगा और 16 जून तक कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।
ये भी पढ़ें…….
इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP
किसान kisan संघर्ष मोर्चा ने 10% प्लाट और नए कानून के लिए सौंपा ज्ञापन
Follow this page: @UNNEWS_24X7
अवैध अतिक्रमण पर एक बार फिर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ का प्रहार।