लोगों की जिंदगीभर की कमाई डकार रहा टेलीग्राम ग्रुप, साइबर ठग ने उड़ाए 1.29 लाख

ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति को
साइबर ठग ने निवेश पर बेहतर रिटर्न का लालच देकर 1 लाख 29 हजार 616 रुपये का चूना लगा
दिया। वहीं एक महिला के पेटीएम से साइबर ठग ने 99 हजार रूपये निकाल लिए। दोनों पीड़ितों ने थाने
में अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-1 के डी ब्लॉक में रहने वाले सक्षम झा ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि
बीते दिनों उसके पास एक व्यक्ति का मैसेज आया। मैसेज में निवेश पर बेहतर रिटर्न का लालच दिया
गया था। जल्द पैसे कमाने के लालच में टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गया। बेहतर रिटर्न पाने के लालच में
उसने धीरे-धीरे करके 1 लाख 29 हजार 16 रुपये निवेश कर दिए। निर्धारित अवधि बीतने पर भी जब
उसे पैसे वापस नहीं मिले तो उसने उक्त नंबर पर संपर्क किया। इसके बाद साइबर ठग ने उसे ग्रुप से
बाहर निकाल दिया।


लिंक पर क्लिक करते ही रुपये गायब


इसके अलावा सेक्टर-33 बी ब्लॉक में रहने वाली एक महिला से साइबर ठग ने उसके पेटीएम खाते से
99 हजार रुपये निकाल लिए। सेक्टर-33 निवासी सीमा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि कुछ दिन पहले
उनके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति ने फोन कर कहा कि उसने पेटीएम पर कुछ पेमेंट भेजी है। उन्होंने
जब पेटीएम पर किसी तरह की पेमेंट आने से इनकार किया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह पेटीएम को
ओपन करें और उसमें स्पीट बिल को क्लिक करें। यहां क्लिक करने पर ट्रांसफर की गई पेमेंट शो हो
जाएगी।

सीमा के मुताबिक उन्होंने जैसे ही स्पीड बिल पर क्लिक किया तो उनके खाते से पैसे काटने
शुरू हो गए। तीन बार में उनके खाते से 99 हजार रुपए निकल गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना
सेक्टर-24 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

Leave a Comment