महरौली थानाक्षेत्र के एक होटल में किशोरी के साथ Rape करनेका मामला सामने आया है। जब पीड़िता सफदरजंग अस्पताल में गर्भपात कराने पहुंची तो परिजनोंको पता चला। इसको लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और Rapeका केस दर्जकिया है।दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि संगम विहार थानाक्षेत्र में रहने वाली एकयुवती के बयान पर केस दर्ज किया गया है।
Rape
एक युवती 22 जून को सफदरजंग अस्पताल में गर्भपातकराने आई थी। उधर, अस्पताल प्रबंधन की तरफ से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बादपुलिस मौके पर पहुंची। यहां पता चला कि युवती चार महीने की गर्भवती है। फिर उसके परिजनों कोसूचना दी गई।युवती ने आरोप लगाया कि पिछले करीब डेढ़ साल से एक युवक से उसकी दोस्ती थी। आरोप है कि
आरोपी युवक ने पीड़िता के साथ महरौली थानाक्षेत्र के एक होटल में कई बार दुष्कर्म किया।
दुष्कर्मके समय पीड़िता नाबालिग थी। वहीं आरोपी को पता चला कि पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसनेअपना नंबर बंद कर दिया और फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने आरोपी का नामही बताया है। उसे आरोपित के पते के बारे में जानकारी नहीं है। हालांकि पुलिस अपने स्तर पर जांचकर रही है।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://मप्र के 32 जिलों में पहुंचा monsoon 25-26 जून को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना