Water logging बारिश में जलभराव से निपटने को प्राधिकरण की टीमें फील्ड में मुस्तैद

Water logging

Water logging बारिश में जलभराव से निपटने को प्राधिकरण की टीमें फील्ड में मुस्तैद

Water logging ग्रेटर नोएडा, 31 जुलाई 2025: बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक हुई तेज बारिश के कारण उत्पन्न जलभराव की समस्या से निपटने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीमें सुबह से ही फील्ड में सक्रिय रहीं। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर वर्क सर्किल की टीमें, महाप्रबंधक, ओएसडी और एसीईओ ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और जल निकासी के लिए पंप लगाकर त्वरित कार्रवाई की।सीईओ ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जलभराव की शिकायत मिलते ही तुरंत समाधान करने के सख्त निर्देश दिए।

Water logging
Water logging

लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। इसके असर में वर्क सर्किल के सुपरवाइजर से लेकर प्रभारी तक फील्ड में नजर आए। एक्सपो मार्ट और डीएफसीसी अंडरपास जैसे जलभराव संवेदनशील स्थानों पर पंपों के माध्यम से पानी निकाला गया।

Water logging
Water logging

सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार अपडेट साझा करती रहीं।एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ सुमित यादव, ओएसडी अभिषेक पाठक, जीएम एके सिंह के साथ-साथ वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह, राजेश कुमार गौतम, राजेश कुमार निम, नागेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, प्रभात शकर, पीपी मिश्र, रतिक सहित अन्य प्रबंधक, सहायक प्रबंधक और सुपरवाइजर की टीमें भी फील्ड में डटी रहीं।

Water logging
Water logging

हैबतपुर में सड़क धंसने और शाहबेरी में सड़क किनारे कटान की सूचना पर प्राधिकरण की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू कराया।प्राधिकरण की इस त्वरित कार्रवाई से जलभराव की समस्या पर काफी हद तक काबू पाया गया, जिससे शहरवासियों को राहत मिली।

Related posts

Leave a Comment