शिक्षक प्रतिनिधि स्वदेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात, शिक्षा के मुद्दों पर हुई विस्तृत चर्चा


उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तकनीकी संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष सह ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर मुलाकात की।

 

लखनऊ, 11 जून 2025: उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तकनीकी संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष और ग्रेटर नोएडा के जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव रखे गए।

सीएम से मुलाकात के दौरान

स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 45 मिनट की इस मुलाकात में संगठन की ओर से शिक्षा के हित में कई प्रस्ताव रखे गए। उन्होंने शिक्षक वर्ग की समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए उनके शीघ्र समाधान की मांग की। साथ ही, उत्तर प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में आ रही कठिनाइयों पर भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने शिक्षकों की सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया और शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए कई सुझाव भी दिए।

मुलाकात में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार और उत्तर प्रदेश शैक्षिक महासंघ के उच्च प्रभारी उदयन मिश्रा भी मौजूद रहे। यह मुलाकात शिक्षा जगत की बेहतरी और शिक्षकों के हितों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related posts

Leave a Comment