SWAT टीम, थाना फेस-2 पुलिस व सीडीटी टीम द्वारा लूट की झूठी योजना बनाकर पैसे गबन करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से गबन के 38 लाख 50 हजार रूपये नगद, घटना में प्रयुक्त फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कूटी व एक मोटरसाइकिल बरामद।
घटना का विवरणः
दिनांक 11.06.2024 को डायल-112 पर कॉलर अशोक द्वारा सूचना दी गई कि बाइक सवार अभियुक्त उनका बैग छीनकर भाग गये है, इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये SWAT टीम, थाना फेस-2 पुलिस व सीडीटी टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता व आस-पास के कैमरों को चेक करते हुए उक्त घटना झूठी पायी गयी और आज दिनांक 12.06.2024 को अभियुक्त 1-अशोक कुमार पुत्र हरिशंकर 2-सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय 3-सिकन्दर पुत्र बिन्द्रावन को बायोडायवर्सिटी पार्क गेट नं0-01 के पास सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 38 लाख 50 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी फर्जी नम्बर प्लेट, एक मोटरइसाइकिल बरामद हुई है।
घटना का संक्षिप्त विवरणःSWAT टीम
अभियुक्त अशोक कुमार व सुनील कुमार पाण्डेय मोटरसाइकिल रजि0नं0 डीएल 4 एस.डी.क्यू 8927 से 38 लाख 50 हजार रूपये का पैमेन्ट एक बैंग में लेकर दिल्ली से परीचौक नोएडा हाईवे से जा रहे थे, इतना पैसा देखकर इन लोगो के मन में लालच आ गया था और इन लोगो ने अपने साथी सह अभियुक्त सिकन्दर को यह बताया तो वह भी राजी हो गया और फिर तीनो नें साथ मिलकर अपने मालिक के पैसे को गबन किये और पुलिस व मालिक को लूट की झूठी सूचना दे दी गयी थी। प्लानिंग के तहत ही अभियुक्तों द्वारा सेक्टर-93 कट हाईवे पर पैसो से भरा हुआ बैंग सिंकन्दर को दे दिया था और आगे चलकर पैसो के लूट की झूठी सूचना पुलिस व मालिक को दे दी थी और सिकन्दर फर्जी नम्बर प्लेट की स्कूटी से पैसे लेकर बायोड्राइवरसिटी पार्क चला गया था। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के कब्जे से 38 लाख 50 हजार रूपये, घटना में प्रयुक्त स्कूटी व मोटरसाइकिल को बरामद किये गये।
SWAT टीम
अभियुक्तों का विवरणः
1.अशोक कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी गांव गोहना थाना लालगंज जिला रायबरेली वर्तमान पता रोहणी सै0-20 दिल्ली उम्र-35 वर्ष।
2.सुनील कुमार पाण्डेय पुत्र देवी प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम पलिया गोलपुर थाना कादीपुर जिला सुल्तानपुर वर्तमान पता मुंडिका रानी खेडा थाना नागलोई दिल्ली उम्र 38 वर्ष।
3.सिकन्दर पुत्र बिन्द्रावन निवासी ग्राम गुरु का पुरवा, थाना दृलालगंज, जिला रायबरेली वर्तमान निवासी सुलेमान नगर थाना सुल्तानपुर दिल्ली उम्र 33 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग विवरणः
मु0अ0सं0 273/2024 धारा 177, 408,420, 467,468,120बी0 भा0द0वि0 थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
बरामदगी का विवरणः
1-38 लाख 50 हजार रूपये
2-घटना में प्रयुक्त 01 स्कूटी फर्जी नम्बर प्लेट DLSCM0326
3-घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल रजि0नं0 DL4SDQ8927
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः
1.विन्ध्याचल तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-2, कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।
2.प्रभारी निरीक्षक यतेन्द्र कुमार, प्रभारी SWAT टीम गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 ब्रहम प्रकाश, सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0 शिवनन्दन सिंह थाना फेस 2, कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।
5.उ0नि0 श्री भरत सिंह , सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
6.उ0नि0 यूटी नवनीत कुमार , थाना फेस 02, गौतमबुद्धनगर।
7.है0का0 सुनील कुमार SWAT टीम जिला गौतमबुद्धनगर।
8.है0का0 सुनील कुमार सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
9.है0का0 कृष्ण कुमार सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
10.है0का0 जुबेर रिजवी सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
11.है0का0 मनोज कुमार सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
12.है0का0 विकास तोमर, सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
13.है0का0 सचिन मलिक सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
14.है0का0 अंकुर चौहान , थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
15.है0का0 आशीष, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
16.है0का0 विकास राणा, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
17.का0 पुनित कुमार, SWAT टीम जिला गौतमबुद्धनगर।
18.का0 आदित्य कुमार, SWAT टीम जिला गौतमबुद्धनगर।
19.का0 दुश्यन्त प्रताप, सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
20.का0 वरुण तालियान सीडीटी टीम सेन्ट्रल नोएडा गौतमबुद्धनगर।
21.का0 भूदेव सिंह, थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर।
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Water की समस्या :-सुप्रीम कोर्ट में खुल गई है आप सरकार की पोल