कोविड महामारी के दौरान डिग्री पूरी न कर सके छात्रों को एक और मौका, 17 अप्रैल तक कर सकतेआवेदन

कोविड महामारी के दौरान डिग्री पूरी नहीं कर सके दिल्लीविश्वविद्यालय के छात्रों के लिए विशेष मौके की घोषणा की गई है। अब इसके लिए आवेदन आमंत्रितकिए गए हैं। 17 अप्रैल नियमित, एनसीवेब और एसओएल के छात्र वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों को डिग्री पूरी करने के लिए अधिकतम छह वर्ष का समय दिया जाता है।
उनका जो पेपर छूट गया है, इतने वक्त में वे उसको पास कर डिग्री पूरी कर सकते हैं। कोविड महामारी
के दौरान कई छात्र परीक्षा से वंचित रह गए थे। ऐसे छात्रों को विशेष मौके लगातार दिए गए।

अब फिर से छात्रों को मौका दिया जा रहा है। परीक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक,
जिनकी डिग्री पूरी नहीं हुई ऐसे 2016-2017 और 2017-2018 के दौरान प्रवेश लेने वाले स्नातक के
छात्र और शैक्षणिक सत्र 2017-2018 और 2018-2019 के दौरान प्रवेश लेने वाले स्नातकोत्तर के छात्र
इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसे सेंटेनरी चांस विशेष परीक्षा घोषित किया गया है।


इस लिंक से करें आवेदन छात्र 17 अप्रैल शाम 5.30 बजे तक
https://durslt.du.ac.in/DuExamForm_CT100/StudentPortal/IndexPage.aspx लिंक के जरिये
ऑनलाइन छात्र पोर्टल से फ्रेश न्यू विकल्प का उपयोग करके आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा विभाग की
ओर से छात्रों को आवेदन का प्रिंट रखने की सलाह दी गई है। कोई परेशानी होने पर वे संबंधित कॉलेज
की परीक्षा शाखा से संपर्क कर सकते हैं।


इसके अलावा उन छात्रों को भी मौका दिया गया है, जिन्होंने सेंटेनरी परीक्षा के पहले चरण में भाग लिया
था और उनके एक से चार पेपर पास नहीं हुए हैं। एक से चार पेपर शेष रहने वाले नियमित कालेज,
एनसीवेब, एसओएल के छात्र 17 अप्रैल तक संबंधित लिंक के जरिये आवेदन कर सकते हैं। उनके लिए
सेंटेनरी चांस विशेष परीक्षा की द्वितीय चरण की घोषणा की गई है।

Related posts

Leave a Comment