लोकसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन
करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदर्श आचार संहिता के दिशा
निर्देशों का सही से अनुपालन करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कैंप कार्यालय
में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक के
दौरान कार्मिक एवं प्रशिक्षण, स्वीप, टेन्टेज व्यवस्था, मतदाता सूची सम्बंधी समस्त कार्य, स्ट्रांग रूम,
मानचित्रों की तैयारी, लेखन सामग्री, लाजिस्टिक व्यवस्था, मतपत्र व्यवस्था, पोस्टल बैलेट, कानून एवं
शान्ति व्यवस्था के साथ मतदान केन्द्रों, मतदेय स्थल की विस्तृत जानकारी ली। जिला निर्वाचन
अधिकारी ने कहा कि समय से पहले ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए और प्रोग्रेस रिर्पोट प्रतिदिन
समक्ष अधिकारी को प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि आचार संहिता का उल्लंघन कराने
वालों पर सख्त कार्रवाई की जाय। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश
दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर गम्भीर सिंह, अपर
जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सौरभ भट्ट, मुख्यकोषाधिकारी पुष्पांजलि, जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा
बालियान, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधीर
कुमार सहित अन्य प्रभारी और सह प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।