Hathras incident में Baba के खिलाफ होनी चाहिए कड़ी कार्यवाही

Hathras उत्तर प्रदेश के सिकंदराराऊ के गांव पुलरई में सत्संग केदौरान हुई मौतों के लिए ज़िम्मेदार सत्संग के आयोजकों व Baba नारायण साकार विश्व हरि एवं(भोलेबाबा) के खिलाफ हत्याओं व अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सख्त कानूनी कार्यवाहीकी मांग करते हुए, दिल्ली के पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय मजदूर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्षवीर सिंह धिंगान ने देश के होम मिनिस्टर अमित शाह को पत्र लिखकर Babaसाकार के खिलाफगंभीरता पूर्वक संज्ञान लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

धिंगान ने अपना बयान जारी करकहा है देश में आस्था के नाम पर लोगों में भ्रम फैलाने वाले Baba का जाल बिछा हुआ है। किन्तुसरकार केवल दुर्घटनाओं के उपरान्त ही कार्य वाही करती है। जब की देश में पाखंड फैलाकर भोलेभाले लोगों को गुमराह करने वाले ढोंगी बाबाओं की लम्बी लिस्ट हैं।

Babaके खिलाफ विशेष जांच कराकर हाथरस जैसी घटनाओं पर तथा जनता की लूट पर रोकलगाई जाए।

धिंगान ने कहा है की देश कीसभी राज्य सरकारों व केन्द्र सरकार पर भ्रष्ट व धोखाधड़ी कर रहे ऐसे बाबाओं को खुली छूट देने काआरोप लगाया है। धिंगान ने कहा है कि ऐसा लगता है की जैसे सरकारों ने आस्था के नाम पर देशके गरीब व भोले भाले लोगों को लूटने का सर्टिफिकेट दे रखा है।

श्री धिंगान ने भारत सरकार सेमांग की है की ऐसे भ्रम फैलाकर जनता को बेवकूफ बनाकर आस्था के नाम पर लूट मचाने वाले
सभी Babaके खिलाफ विशेष जांच कराकर हाथरस जैसी घटनाओं पर तथा जनता की लूट पर रोकलगाई जाए। पूर्व विधायक ने कहा कि पूर्व आपराधिक मामलों में शामिल सभी ढोंगी बाबाओं केखिलाफ सख्त कार्रवाई कराकर जेल की हवा खिलाई जाय।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://कभी महामारी तो कभी भगदड़ में आम जिंदगियां जा रहीं’, AAP सांसद संजय सिंह का यूपी सरकारपर हमला

Related posts

Leave a Comment