Ghaziabad से वाराणसी के बीच चलेगी Special train यहा पढ़े कब से होगी शुरू

Ghaziabad, रेलवे ने एक और Special train चलाने की घोषणा की है। यहगाड़ी Ghaziabad से वाराणसी के बीच चलेगी। इसके पहले अलग-अलग रूटों पर तीन जोड़ी ट्रेनों केसंचालन की घोषणा पहले ही हो चुकी है। ये सभी Special train अक्तूबर और नवंबर माह में चलेंगी।इससे Ghaziabad से त्योहारों पर अपने गंतव्य को जाने के लिए यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

Ghaziabad


Ghaziabad और वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन 8 अक्तूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येकमंगलवार को चलेगी। Ghaziabad से वाराणसी के लिए Special train नौ अक्तूबर से 27 नवंबर तकप्रत्येक बुधवार को चलेगी। ऐसे ही वाराणसी से यह स्पेशल ट्रेन रात 10 बजे रवाना होगी और अगलेदिन सुबह 11.45 बजे Ghaziabad पहुंचेगी।Ghaziabadसे दोपहर 12.35 बजे रवाना होगी, जो अगले दिवस सुबह 5.35 बजे वाराणसी पहुंचेगी।रास्तें में इस ट्रेन के ठहराव मुरादाबाद, भदोही, प्रतापगढ़, अमेठी, लखनऊ, बरेली और मुरादाबादस्टेशनों पर भी होगा।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कियात्रियों की सुविधा के लिए Special train चलाने का फैसला लिया है। इससे त्योहारों में यात्रियों कोआवागमन में दिक्कत नहीं होगी।

जीप और टैंकर के बीच ACCIDENT से आठ लोगों की मौतमौत

Related posts

Leave a Comment