Shimla Sanjauli Masjid विवाद : लाठीचार्ज से भड़के कारोबारी, बाजार बंद कर जताया विराेध

Shimla के उपनगर Sanjauli Masjid में विवादित मस्जिद को लेकर चल रहाबवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। संजौली में बुधवार को हुए उग्र प्रदर्शन के दाैरान प्रदर्शनकारियोंपर पुलिस के लाठीचार्ज से नाराज काराेबारी गुरुवार को शहर की सड़कों पर उतर पड़े। लाठीचार्ज सेगुस्साए कारोबारियों ने गुरुवार काे अपनी दुकानें बंद रखीं।दरअसल, Sanjauli Masjid में अवैध निर्माण के खिलाफ हिंदू समाज के उग्र प्रदर्शन में कईकारोबारी भी शामिल ह़ुए थे। प्रदर्शनकारी काराेबारियाें पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था।

Sanjauli Masjid

इसलाठीचार्ज में कुछ कारोबारी चोटिल हुए हैं। इससे शहर के कारोबारियों में भारी आक्रोश है। Shimlaव्यापार मंडल के आहवान पर गुरुवार काे शहर के सभी मुख्य बाजारों को आधे दिन के लिए बंद रखाहै। Shimla का चर्चित मॉल रोड, लोअर बाजार, राम बाजार, कुसुंपटी, पंथाघाटी और लक्कड़ बाजारकी दुकानें सुबह से बंद हैं।Shimlaव्यापार मंडल के आहवान पर कारोबारियों ने गुरुवार को शेर-ए-पंजाब से लोअर बाजार होतेहुए उपायुक्त कार्यालय तक रोष रैली निकाली। प्रदर्शन कर रहे कारोबारियों ने एसपी Shimla कोबर्खास्त करने के नारे लगाए। कारोबारियों का कहना है कि प्रदर्शन कर रहे हिंदुओं पर लाठीचार्जकरना सही नहीं है।


संजौली बाजार लगातार दूसरे दिन बंदविवादित मस्जिद की वजह से सुर्खियों में आयाSanjauli Masjidका पूरा बाजार लगातार दूसरे दिन बंद है।उपनगरों के व्यापार मंडलों ने भी लाठीचार्ज के खिलाफ दुकानें बंद रखी हैं। ढली, टुटू और बालूगंजउपनगरों में भी दुकानों पर ताले लटके हुए हैं।Shimla व्यापार मंडल के प्रधान संजीव ठाकुर ने कहा कि संजौली में हिंदू समुदाय पर हुए लाठीचार्जकी घटना के विरोध में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखी गई हैं। उन्होंने कहा कियह बंद केवल तीन घंटे के लिए है और इसके माध्यम से हम प्रशासन को अपनी आवाज़ पहुंचानाचाहते हैं।

उन्होंने कहा किसंजौली में हुए लाठीचार्ज में स्थानीय कारोबारी व भाजपा के शिमला शहरीक्षेत्र से विधानसभा प्रत्याशी संजय सूद भी घायल हुए हैं। इनके मुंह पर चोटें लगी हैं।

Shimla Sanjauli Masjid विवाद : लाठीचार्ज से भड़के कारोबारी, बाजार बंद कर जताया विराेध

Related posts

Leave a Comment