जिला कांग्रेस के संविधान सम्मान सम्मेलन में बीजेपी पर तीखा प्रहार

लोकतंत्र व संविधान की रक्षा का संकल्प लेकर आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा चलाये जा रहे “संविधान सम्मान सम्मेलन” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम की श्रृंखला में आज जिला सचिव नीतीश चौधरी द्वारा जनपद गौतमबुद्ध नगर के गाँव रोजा-जलालपुर में जिला स्तरीय संविधान सम्मान सम्मेलन आयोजित किया गया।

 

गौतमबुद्ध नगर, 10 जून 2025: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे “संविधान सम्मान सम्मेलन” के तहत आज गौतमबुद्ध नगर के गांव रोजा-जलालपुर में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला सचिव नीतीश चौधरी के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन में बीजेपी सरकार पर संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया गया।

सम्मेलन

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है, जो देश के भविष्य के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा, “बीजेपी की नीतियां संविधान में दिए गए नागरिकों के अधिकारों का हनन कर रही हैं। शिक्षा, अभिव्यक्ति और धर्म की स्वतंत्रता को सीमित किया जा रहा है। हमारी लड़ाई किसी पार्टी से नहीं, बल्कि उस मानसिकता से है जो संविधान विरोधी है।

सम्मेलन 

” उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी आजादी के आंदोलन से लेकर अब तक संविधान की रक्षा के लिए समर्पित रही है और आगे भी हर मोर्चे पर लड़ेगी।

जिला समन्वयक आलोक गौड़ ने संविधान को हर भारतीय की आजादी और गरिमा का मूल स्रोत बताते हुए कहा कि जब भी बीजेपी ने संविधान को कमजोर करने की कोशिश की, कांग्रेस ने जनता के साथ मिलकर उसका विरोध किया है। जिला को-ऑर्डिनेटर जोगेश नेहरा ने कहा, “आज भारत संविधान और तानाशाही के बीच संघर्ष के दौर में है। हमारा उद्देश्य डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी और पंडित नेहरू के विचारों की रक्षा करना है।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ कर इसकी रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्रजीत नागर ने की। इस अवसर पर दुष्यंत नागर, नीतीश चौधरी, मुकेश शर्मा, गौतम अवाना, महाराज सिंह नागर, रिजवान चौधरी, देवेश चौधरी, नीरज शर्मा सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment