शाह ने देशवासियों से घरों पर Tiranga लहराने की अपील की

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देशवासियों सेअपील की कि वे ‘हर घर Tiranga’ अभियान के तहत आगामी नौ से 15 अगस्त तक अपने घरों मेंतिरंगा लहराकर इसकी सेल्फी ‘हर घर Tiranga वेबसाइट पर अपलोड करें।श्री शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “हमारा राष्ट्रीय ध्वज Tiranga त्याग, निष्ठा व शांति का प्रतीक है। हर घर Tirangaअभियान आजादी के नायकों को याद करने,राष्ट्रप्रथम का संकल्प लेने और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने का माध्यम है।

Tiranga

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीके आह्वान पर यह अभियान बीते दो वर्षों से जन-जन का अभियान बन गया है। आगामी नौ से 15अगस्त तक आप भी अपने घरों में तिरंगा लहराकर हर घर Tiranga वेबसाइट पर अपनी सेल्फीअपलोड करें।”

शाह ने देशवासियों से घरों पर Tiranga लहराने की अपील की

Related posts

Leave a Comment