Rohit Sharma
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने यहां T20 विश्व कप मेंपाकिस्तान पर भारत की छह रन की जीत में Rohit Sharma की ‘शानदार’ कप्तानी की सराहना की औरछोटे स्कोर का बचाव करते हुए जिस तरह से उन्होंने अपने गेंदबाजों का समर्थन किया, उसके लिएउनकी प्रशंसा की।
भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर एक ओवर शेष रहते 119 रनपर आउट हो गई लेकिन जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदारप्रदर्शन से भारत ने पाकिस्तान को 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर रोक दिया। Rohit Sharma नेइस दौरान गेंदबाजों को काफी अच्छी तरह रोटेट किया।
पोंटिंग ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो मेंकहा, Rohit Sharma बहुत अनुभवी कप्तान हैं, है ना? और, मैंने उन्हें जब देखा तो कहा, ‘दोस्त, आजआपकी कप्तानी शानदार थी’।’’उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह इससे ज्यादा कुछ कर सकता था। आप उनकी टीम में मौजूदकई गेंदबाजों के बारे में सोचिए। उनके पास वास्तव में आईपीएल में भी ऐसे गेंदबाज हैं, सिर्फ भारतके लिए नहीं।
पोंटिंग ने कहा, ‘‘इसलिए वह उन्हें समझते हैं और जानते हैं कि उन्हें कब इस्तेमाल करना है। लेकिनकप्तान के लिए योजना बनाना एक बात है, गेंदबाजों को आगे बढ़कर उसे लागू करना होता है औरहार्दिक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।’’
पाकिस्तान काफी अच्छी स्थिति में था और 48 गेंदों पर जीत के लिए 48 रन चाहिए थे जबकिउसके आठ विकेट शेष थे। हालांकि बुमराह (14 रन पर तीन विकेट) और पंड्या (24 रन पर दोविकेट) की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने भारत को वापसी दिलाई और पाकिस्तान ने लगातार विकेट गंवातेहुए मैच गंवा दिया।
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे लगा कि उन्होंने (पंड्या) गेंद से भी बहुत अच्छा काम किया, और फिर यहएक ऐसा विकेट रहा है जो तेज गेंदबाजों को पसंद आया।’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनके स्पिनरों ने भी 20 रन देकर चार ओवर फेंके, और (अक्षर) पटेल ने एक
बड़ा विकेट लिया। हां, दूसरी पारी में विकेट निश्चित रूप से अलग था।’’
YouTube:-@udhyognirman
Facebook:-@udhyognirma
http://Lakhnawali अस्थाई डंपिंग ग्राउंड पर खड़ा कूड़े का पहाड़ एक साल में हो जाएगा गायब