वाराणसी में अचानक फूल गई road, गिर पड़े बाइक सवार

वाराणसी, जौनपुर हाईवे पर रामपुर ओवरब्रिज के पास अचानक roadफूल गई।अचानक हुए वाकये से आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार गिरकर चोटिल हो गए। सूचना के बादपहुंची पुलिस ने एहतियात के तौर पर दोनों ओर से आवागमन बंद करवा दिया। लगभग 12 घंटेआवागमन बाधित रहा।

road


पिंडरा बाईपास पर रामपुर ओवरब्रिज के आगे दाहिने लेन की road अचानक ऊभर गई। एक डिवाइडरजैसा फूलकर ऊभर गया। घटना के बाद पुलिस ने आवागमन बंद कराकर वहां पिकेट ड्यूटी लगा दी।सूचना के बाद एनएचआई कर्मी रात में मौके पर पहुंचे और सड़क खोदकर रास्ते को रोक दिया। वहींशनिवार सुबह से मरम्मत काम शुरू कराया गया। दोपहर बाद आवागमन शुरू हो सका।


एनएचआई के मेंटनेंस अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि सड़क के बीच का जोड़ दोनों तरफ सेवाहनों के दबाव के चलते फूल गया। इसे ठीक करा दिया गया। फूलपुर एसओ संजय मिश्रा केअनुसार road खराब होने की वजह से जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को फूलपुर और पिंडराबाजार होकर आगे निकाला गया।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://वाराणसी में अचानक फूल गई road, गिर पड़े बाइक सवार

Related posts

Leave a Comment