सुविधाओं की मांग को लेकर निवासियों ने किया प्रदर्शन

सेक्टर-143 सिक्का कामना ग्रीन सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं
को लेकर रविवार सुबह निवासियों ने प्रदर्शन किया। सोसाइटी के लोगों ने सुबह आठ बजे मुख्य द्वार पर
कब्जा जमा लिया तथा गेट बंद कर घंटों तक प्रदर्शन किया। सोसाइटी में बिजली, पानी, लिफ्ट जैसी
मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे आक्रोशित होकर लोग बिल्डर के खिलाफ हंगामा करते रहे।
दोपहर तक लोग गेट पर ही डटे रहे।


निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में फिलहाल चार टॉवर में 200 से अधिक परिवार रह रहे हैं। बिल्डर
की ओर से बायर्स को आधे अधूरे फ्लैट पर कब्जा दिया जा रहा है। जिससे लोग मूलभूत सुविधाओं के

बिना रहने को मजबूर हैं। कभी पानी नही आता, कभी बिजली की आंख मिचौनी परेशानी करती है। हर
बार बिजली के कट पर पांच से दस मिनट तक लिफ्ट फंस जाती है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब
निवासी लिफ्ट में ना फंसते हो, तो कभी लिफ्ट खराब हो जाती है। हर टावर में दो लिफ्ट लगी है,
लेकिन एक ही लिफ्ट चालू रहती है। लिफ्ट खराब हो जाने से 20वें माले तक आना जाना मुश्किल होता
है।

इलेक्ट्रिक शाफ्ट पूरी तरह से खुले पड़े है और तार अव्यवस्थित तरीके से जुड़े हैं, जिसमें रोज आग
लगने का डर बना रहता है। अभी तक दो टॉवर के सभी फ्लैटों में आईजीएल आपूर्ति नहीं हो रही है।
शॉफ्ट तक नहीं ढंके है साथ ही बेसमेंट में गंदगी के अंबार लगे हैं, जहां जहरीले कीड़े पनपते हैं। इसके
विरोध में रविवार सुबह आठ बजे से लेकर एक बजे तक निवासियों ने सोसाइटी के मुख्य द्वार पर
हंगामा व प्रदर्शन किया।

इस दौरान उन्होंने मेंनटिनेंस टीम समेत अन्य पदाधिकारियों तक को अंदर नहीं
आने दिया। बाद में निवासियों ने बिल्डर गुरमीत सिक्का से फोन पर बात की, उन्होंने एक सप्ताह में
सभी अव्यवस्था दुर करने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान मौके पर काशीनाथ शुक्ला, सुनील कुमार, संजीत पवार, कौशल किशोर, राहुल सिंह, राजेश यादव, सरोज झा आदि निवासी मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment