आरजी लग्जरी होम्स के फ्लैट खरीदारों को मिला मालिकाना हक, Registry रजिस्ट्री शुरू। 1

Registry

आरजी लग्जरी होम्स के फ्लैट खरीदारों को मिला मालिकाना हक, Registry/रजिस्ट्री शुरू

ग्रेटर नोएडा, 26 जून 2025: आरजी लग्जरी होम्स के फ्लैट खरीदारों के लिए गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा। लंबे इंतजार के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, स्टांप विभाग और बिल्डर ने मिलकर सोसाइटी परिसर में Registry रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया, जिसमें फ्लैटों की Registry/रजिस्ट्री शुरू हुई।

registry

इस शिविर का शुभारंभ चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, दादरी विधायक तेजपाल नागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह,एआईजी स्टांप बृजेश कुमार,सब रजिस्ट्रार विकास गौतम,आईआरपी मनोज कुलश्रेष्ठ और आरजी रेजीडेंसी ग्रुप के एमडी राजेश गोयल ने किया। पहले दिन करीब 100 फ्लैटों की Registry रजिस्ट्री पूरी की गई और खरीदारों को दस्तावेज सौंपे गए।

Registry
सांसद प्रवीण खंडेलवाल

पहले चरण में 750 फ्लैटों की Registry रजिस्ट्री का लक्ष्य है, जबकि 2010 में शुरू इस प्रोजेक्ट में कुल 1900 फ्लैट हैं।सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कई बिल्डर प्रोजेक्ट्स के फंसने से खरीदार परेशान थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों से खरीदारों को उनके सपनों का घर मिल रहा है।

उन्होंने फ्लैट खरीदारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “देर आए, दुरुस्त आए।” दादरी विधायक तेजपाल नागर ने प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि बिल्डर-बायर्स मुद्दों को हल करने के लिए पहली बार कमेटी गठित की गई।

उन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार, एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, प्रेरणा सिंह, प्रबंधक स्नेहलता और बिल्डर विभाग के प्रयासों की सराहना की।

Registry
विधायक तेजपाल नागर

एसीईओ प्रेरणा सिंह ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चल रहे विकास कार्यों, जैसे चार मूर्ति चौक पर अंडरपास, 45 एमएलडी एसटीपी, शाहबेरी में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड और जलापूर्ति नेटवर्क की जानकारी दी। उन्होंने खरीदारों के धैर्य की प्रशंसा की और मालिकाना हक मिलने पर खुशी जताई।

Registry
एसीईओ प्रेरणा सिंह

शिविर में प्रदीप बंसल, कौशल किशोर, शुभम सिंह, अमरदीप सिंह समेत कई खरीदारों को रजिस्ट्री दस्तावेज सौंपे गए। फ्लैट खरीदारों ने प्राधिकरण और प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए खुशी जाहिर की।

ये भी पढ़ें…….

इस पेज को फॉलो करें: UN NEWS WHATSAPP

भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग Parking की मांग, विधायक पंकज सिंह ने दिया आश्वासन

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही,रोज़ा याकूबपुर की बदहाल सड़कें,जनता परेशान

Follow this page: @UNNEWS_24X7

नोएडा प्राधिकरण को जल्द ही मिलेगा उसका नया आधुनिक सुविधाओं से लैस प्रशासनिक भवन।

Related posts

Leave a Comment