तटीय कर्नाटक में बारिश को लेकर ‘Red Alert’

दक्षिणी राज्यों में मानसून के सक्रिय होने और लगातार बारिशहोने के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तटीय कर्नाटक के लिए ‘Red Alert’‘ कीमियाद 18 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है।दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में बारिश की तीव्रता कम हो गई है। इसके मद्देनजर आईएमडी ने इसक्षेत्र के लिए पूर्व में जारी ‘Red Alert” को वापस ले लिया है लेकिन 20 जुलाई तक के लिए ‘ऑरेंजअलर्ट’ जारी किया है।


तटीय कर्नाटक में भी 19 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता कम होने की उम्मीद है। मौसम विभागका अनुमान है कि फिलहाल बारिश की तीव्रता ‘ऑरेंज’ श्रेणी में रहेगी।इस बीच, उत्तर कन्नड़ जिले की उपायुक्त लक्ष्मीप्रिया ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारणजिले में 16 जुलाई की शाम तक 26 राहत शिविर खोले गए हैं जिनमें कारवार तालुका में छह,कुमटा तालुका में छह और होन्नावर तालुका में 14 शिविर शामिल हैं। इनमें 2,368 लोगों ने आश्रयहै।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान तीन मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए जबकि एकमकान गंभीर रूप से और 18 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। जिला उपायुक्त के मुताबिक कारवारतालुका में एक मकान के ढहने से उसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।बारिश की वजह से चिक्कमंगलुरु और हासन जिले भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

श्रृंगेरी में पार्किंगक्षेत्र और श्रृंगेरी मंदिर की ओर जाने वाली सड़कें अब भी जलमग्न हैं, जिससे श्रद्धालुओं के लिए
मंदिर जाना असंभव हो गया है।हासन जिले के सकलेशपुरा तालुका में माविनूर और कागिनेरे जैसे कई गांवों में बारिश के कारण अभीभी बिजली आपूर्ति बाधित है।सकलेशपुरा की उप संभागीय अधिकारी श्रुति ने बताया कि इस क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाएं भीलगातार हो रही हैं, तथा सकलेशपुरा और मरनहल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 75 सबसे अधिक
प्रभावित हुआ है।

http://बॉडी शेमिंग से तंग आकर एक्सिस बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर ने की थी suicide

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

Related posts

Leave a Comment