Delhi-NCR में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी

Delhi-NCR भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी

Delhi-NCR मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम से तेज, धूल भरी, झोंकेदार, गर्म और शुष्क हवा के आने सेतापमान में वृद्धि होने के आसार हैं।उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी पिछले सप्ताह से ही कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से
47 डिग्री सेल्सियस और उससे अधिक दर्ज किया जा रहा है।


मौसम कार्यालय के अनुसार मंगलवार को शाम चार बजे तक तीव्र लू चलेगी और तापमान 46 डिग्रीसेल्सियस तक पहुंच जाएगा।दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग नेकहा है कि दिल्ली में अगले चार दिनों में अत्यधिक गर्मी पड़ेगी। विभाग के मुताबिक, तापमान 29.2डिग्री सेल्सियस से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। पश्चिम-उत्तर पश्चिम से चलने वाली हवा 5.6किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। दिन के दौरान बेहद गर्म मौसम रहेगा और तेज सतही हवाओंके साथ ज्यादातर लू चलेगी।

Delhi-NCR


आईएमडी ने 28 मई के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित
छह राज्यों के लिए गंभीर गर्मी की स्थिति का अनुमान व्यक्त किया है।

YouTube:-@udhyognirman

Facebook:-@udhyognirma

http://Delhi-NCR भीषण गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी

Related posts

Leave a Comment