अलीगढ़ के इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा जब रियल पत्रकार,
फिल्मी किरदार निभाते हुए रील पत्रकार की भूमिका में एक हिंदी फीचर फिल्म में नजर आयेंगे।
यह मौका उन्हें मिला है बड़े पर्दे की बन रही हिंदी फीचर फिल्म मिशन ओवर में। सस्पेंस, थ्रिल और
ड्रामा से भरपूर इस फिल्म का निर्माण सुसैन फिल्म एंटरटेनमेंट और डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन द्वारा
किया जा रहा है।
यहां चल रही इस फिल्म की शूटिंग के दसवें दिन अपराधों पर नियंत्रण को लेकर
किरदारों में सरकार के गृह मंत्री (पंकज धीरज), औद्योगिक मंत्री (मानव महाजन) और शिक्षा मंत्री
(अरविंद पंडित) को जब मीडिया कर्मियों ने सवालों के कटघरे में घेर लिया तो वो जवाब देते ही दिखे।
रील मीडिया कर्मियों के रूप में सुबोध सुहृद, आरपी शर्मा, संजय नवरत्न, सुरेंद्र शर्मा, रतन वार्ष्णेय,
गौरव रावत, रूपकिशोर राजपूत, राकेश बघेल और निजी सचिव के रूप में दुष्यंत शर्मा आदि ने भूमिका
निभाई।
प्रेस वार्ता में इस दौरान फिल्म से जुड़े भूपेंद्र सिंह, शिवम राजपूत, श्याम चरण, प्रभात ओझा, रवि कुमार,
ज्योति, सुशील पंडित, विनय कुमार, गिरीश वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।