अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे भाईपुर ब्रहमनान के रविंद्र: तीन से 5 जून तक चलेगा अनुष्ठान महोत्सव कार्यक्रम

रबूपुरा। श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर में आगामी 5 जून से होने वाली दूतीय तल मुख्य प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के तीन दिवसीय महोत्सव के मंत्रोंच्चारण में रबूपुरा के गांव भाईपुर निवासी वेद पंडित से सम्मानित रविंद्र शर्मा शामिल रहेंगे। अनुष्ठान 101 वैदिक आचार्यो द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। तत्कालीन सरकार में वेद पाठी की उपाधि से सम्मानित पंडित रविंद्र शर्मा ने बताया कि अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि राम मंदिर में 5 जून को भगवान गणेश, हनुमान जी, जटायु, राम दरबार, शंकर भगवान, माता अन्नपूर्णा समेत अन्य देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
जिसके मंत्रोंच्चारण एवं संपूर्ण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने वाले आचार्य में गांव भईपुर ब्रह्मानांन निवासी रविंद्र शर्मा को भी आमंत्रित किया गया है। पंडित रविंद्र शर्मा का कहना है कि यह इनके व क्षेत्र के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। सोमवार से कार्यक्रम का संकल्प करते हुए विधिवत कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ किया जा चुका है। सरयू नदी से जल लाकर आचार्यों
https://whatsapp.com/channel/0029Va6DVWzLdQeatJYFXv0K
ने राम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना शुरू कर दी गई है। 5 जून को अभिजीत मुहूर्त में द्वितीय तल में शुभ प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगा। महोत्सव में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की मौजूदगी रहेगी और रामनगरी की सुरक्षा व्यवस्था भी चाकचौबंद कर दी गई है।
बता दें कि वेद पंडित रविंद्र शर्मा गांव भईपुर निवासी किसान कन्छीलाल शर्मा के सबसे छोटे पुत्र हैं तथा तत्कालीन सपा सरकार में पंडित रविंद्र शर्मा को वेदपाठी की उपलब्धि से सम्मानित किया जा चुका है। और इन दिनों वह वृंदावन (मथुरा) स्थित गुरुकुल में बतौर प्रधानाचार्य अपनी सेवा दे रहे हैं।
https://x.com/UNNEWS_24X7/status/1929884494221181313?t=sz9gABtg69zV4uHP9u-N3A&s=19